पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर विराट कोहली का फर्जी ट्वीट वायरल

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया।

Fact Check Parody Account Tweet Of Virat Kohli shared misleadingly

RSFC (Team Mohali)- क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और 2011 के बाद इसकी मेजबानी भारत को मिली है.  अब पाकिस्तान की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच चुकी है और  इस संबंध में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्वीट के साथ दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर पर पार्टी के लिए आमंत्रित किया है।

फेसबुक पेज "Infomainment"  ने एक वायरल पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि विराट कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर पर पार्टी के लिए आमंत्रित किया है।

वहीं, फेसबुक यूजर  'Zeeshan Zarak' ने 28 सितंबर को इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'खासकर शादाब के लिए, वाह मेरे King'।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल दावा विराट कोहली के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे लोगों ने सच मानकर फैलाना शुरू कर दिया।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस अकाउंट को ध्यान से देखा। हमने पाया कि इस खाते का यूजरनेम  @amiVkohli  है। इस अकाउंट पर विज़िट करने पर हमने पाया कि अकाउंट ने अपनी बायो में इस अकाउंट को पैरोडी अकाउंट बताया है।

आपको बता दें कि विराट कोहली का असली अकाउंट @imVkohli यूजरनेम का है। यह खाता सितंबर 2012 से वैरिफाइड है। हमने पाया कि इस अकाउंट से ऐसी कोई पोस्ट नहीं की गई है।

हमने विराट कोहली के अन्य सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी विजिट किया लेकिन हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करती हो कि विराट कोहली ने ऐसा कोई बयान दिया है।

पड़ताल के अंत में हमने न्यूज सर्च किया कि क्या विराट कोहली की ओर से ऐसा कोई बयान दिया गया है या नहीं। आपको बता दें कि वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई खबर हमें नहीं मिली है।

निष्कर्ष: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल दावा विराट कोहली के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे लोगों ने सच मानकर फैलाना शुरू कर दिया।