जयपुर कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर कलमा पढ़ने का दावा भ्रामक, Fact Check रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक लाइव स्ट्रीम वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो राजस्थान के जयपुर से सामने आया है, जहां कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन पर कलम पढ़ी गई और हिंदू आरती-पाठ को नजरअंदाज कर दिया गया।
एक्स यूजर अरविंद मोहन सिंह ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''@INCIndia का नया पार्टी कार्यालय जयपुर में खुला... उद्घाटन के समय सुंदरकांड या गणेश पूजा नहीं पढ़ी जाती...कलमा पढ़ा गया... दयालु हिंदू कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लोग पानी में डूब रहे हैं…”
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो पुराना है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के स्मृति कार्यक्रम का है। इस आयोजन में सभी धर्मों का पाठ किया गया।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि इस वीडियो के अंत में वीडियो लाइव करने वाली यूजर का नाम हीना खान है।
अब इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने यूजर हीना खान के असली अकाउंट की तलाश शुरू की। हमें हीना का असली फेसबुक अकाउंट मिल गया। आपको बता दें कि इस अकाउंट को चेक करने पर हमें वायरल क्लिप तो नहीं मिली, लेकिन उसी कार्यक्रम की वही कपड़े पहने हुए तस्वीरें जरूर मिलीं।
आपको बता दें कि हिना खान जयपुर से कांग्रेस नेता हैं और हिना ने 31 अक्टूबर 2023 को इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन लिखा था, ''पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि पर कोटि-कोटि नमन.''
यहां उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में आयोजित एक समारोह था। अब हमने अधिक जानकारी के लिए हीना खान से संपर्क किया है। हमसे बात करते हुए, हिना ने कहा, "यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी की स्मृति में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों का जमावड़ा होता है और हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी ने इस कार्यक्रम में अपने-अपने तरीके से पाठ किया। यह पीएससी वीडियो कार्यालय और प्रार्थना कथन पूरी तरह से फर्जी है और वायरल दावे जैसा कुछ भी नहीं है।"
हमसे बात करते हुए हीना ने इस मामले से जुड़ी कई खबरें शेयर कीं।
दैनिक भास्कर की मीडिया रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती है और मामले पर डीडी न्यूज की वीडियो रिपोर्ट नीचे क्लिक करके देखी जा सकती है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो पुराना है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के स्मृति कार्यक्रम का है। इस आयोजन में सभी धर्मों का पाठ किया गया।
Result: Misleading
Our Sources:
Meta Post Of Heena Khan Shared On 31 October 2023
Physical Verification Quote Over Chat With Heena Khan
Media Report Of Dainik Bhaskar November 2023
Youtube Video Report Of Rajasthan DD News Shared On 31 October 2023
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।