Fact Check Report महिला दारोगा को चांटा मारने का ये वीडियो पंजाब का नहीं है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

लोगों की भीड़ के द्वारा एक महिला पुलिसकर्मी को घेरने और उसे थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Fact Check Report

Claim

लोगों की भीड़ के द्वारा एक महिला पुलिसकर्मी को घेरने और उसे थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब का है जहां प्रवासी समुदाय के लोगों ने महिला पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मार दिया गया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब महिला पुलिसकर्मी एक शख्स को थप्पड़ मारती है तो लोग पुलिसकर्मी पर हमला कर देते हैं।

फेसबुक पेज "समाना लोक आवाज़ चैनल" ने 23 नवंबर 2024 को वायरल हो रहा वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि पंजाब में प्रवासी समुदाय की भीड़ ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

वायरल पोस्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है। अब एमपी के वीडियो को पंजाब का बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

Investigation

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें ढूंढनी शुरू कीं।

हमें अपनी पड़ताल में वीडियो के बारे में कई रिपोर्ट्स मिलीं। आपको बता दें कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है।

पड़ताल के दौरान हमें इस मामले से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं। खबरों के मुताबिक मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आया, एक हादसे के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

ताज़ा खबरों के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाले नौजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले से जुड़ी टीवी9 और नवभारत की खबर यहां और यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।

मतलब साफ़ है कि वायरल हो रहा वीडियो पंजाब का नहीं है।

Conclusion

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है। अब एमपी के वीडियो को पंजाब का बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

Result- False

Our Sources

News Report Of TV9 Hindi Published On 18 November 2024

News Report Of Navabharat Times Published On 18 November 2024