कंगना रनौत के पड़े थप्पड़ के निशान की नहीं है यह वायरल तस्वीर, Fact Check रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल तस्वीर एक्ट्रेस कंगना रनौत की नहीं है।
Claim
6 जून 2024 की शाम एक खबर देश में सुर्खियां बनने लगी। खबर थी कि मशहूर अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। आपको बता दें कि 6 जून 2024 को शाम करीब 3:30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन 2020 के दौरान धरने पर बैठी महिलाओं को बिकाऊ कहा था।
इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक चेहरे पर थप्पड़ का निशान छपा हुआ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत की है।
X अकाउंट "Mallik Enamul" ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कँगना तेरी गाल होगई लाल"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल तस्वीर एक्ट्रेस कंगना रनौत की नहीं है। यह तस्वीर साल 2006 के एक ब्रांड के विज्ञापन की है जो अब भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।
"वायरल तस्वीर कंगना की नहीं है"
हमें यह तस्वीर 31 मई 2006 की एक ब्लॉग रिपोर्ट में अपलोड हुई मिली। CoolmarketingThoughts द्वारा शेयर किए गए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर Baygon ब्रांड के एक विज्ञापन की है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर और यहां वाली तस्वीर में काफी समानताएं हैं। दोनों तस्वीरों में थप्पड़ का निशान और हुबुहु टॉप्स देखे जा सकते हैं।
आपको बता दें कि यह तस्वीर हमें कई पुरानी खबरों में अपलोड हुई मिली और सबसे पुरानी खबर जो हमें मिली वह 2006 की थी।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल तस्वीर एक्ट्रेस कंगना रनौत की नहीं है। यह तस्वीर साल 2006 के एक ब्रांड के विज्ञापन की है जो अब भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही है।
Result- Misleading
Our Sources
Blog Report Of coolmarketingthoughts Published On 31 May 2006
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।