नई निर्माणित जर्जर सड़क का यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि हरियाणा का है, फैक्ट चेक रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि हरियाणा के अंबाला का है। वायरल दावा भ्रामक है।
RSFC (Team Mohali)-सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स हाल ही में बनी सड़क की खस्ता हालत को दिखाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए इसे पंजाब का बताया जा रहा है और पंजाब सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
एक्स यूजर मनोज श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पंजाब में सबसे ईमानदार APP के केजरीवाल"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि हरियाणा के अंबाला का है। वायरल दावा भ्रामक है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो हरियाणा का है
हमें यह वीडियो कई स्थानीय मीडिया पेजों पर अपलोड हुआ मिला। "Khabri Lal" नाम के फेसबुक पेज ने इस वीडियो को शेयर किया और बताया कि यह वीडियो हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ के डेहरी मोड़ के बीच बन रही सड़क का है।
हमें अन्य पेजों पर भी ऐसे ही वायरल वीडियो अपलोड मिले। इस वीडियो को नीचे Naraingarh Uday नाम के पेज पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
इस दावे के बारे में न्यूज सर्च करने पर हमें इंडिया न्यूज हरियाणा की एक रिपोर्ट मिली जिसमें स्थानीय निवासियों को अंबाला में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि हरियाणा के अंबाला का है। वायरल दावा भ्रामक है।