राजस्थान में देखा गया एलियन? जानिए इस वायरल वीडियो का पूरा सच — Alien News in India पर Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ज़ोरों-शोरों से वायरल किया जा रहा है।

Alien Spotted In India Rajasthan Viral Video, Fact Check Latest News in Hindi

Alien Spotted In India Rajasthan Viral Video, Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग हाथ में जलती मशाल लिए कुछ लोगों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। जिन लोगों को भगाया जा रहा है वो आम इंसान जैसी हरकतें नहीं कर रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान का है जहां एलियन देखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ज़ोरों-शोरों से वायरल किया जा रहा है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टिड नाटक है जिसे कलाकारों द्वारा बनाया गया है।

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि जो लोग अजीब हरकतें कर रहे हैं उनके हाथ और पांव इंसानो जैसे ही है। इस बात से अंदेशा होता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टिड नाटक हो सकता है।

वायरल वीडियो स्क्रिप्टिड नाटक है

हमने इस वीडियो को आगे कीफ्रेम्स सर्च किया। हमें इसका असल वीडियो एक वीडियो क्रिएटर deepaksharma_c4c के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड मिला।

यह वीडियो का मूल क्रिएटर है। हमने पाया कि यहां पर ऐसे कई वीडियो मौजूद है जिनमें समान लोग देखे जा सकते हैं। यहां पर अपलोड वीडियो स्क्रिप्टिड नाटक का हिस्सा थे।

मतलब साफ़ था कि वायरल वीडियो भी स्क्रिप्टिड नाटक का ही एक हिस्सा है।

नतीजा

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टिड नाटक है जिसे कलाकारों द्वारा बनाया गया है।

(For more news apart from Alien Spotted In India Rajasthan Viral Video, Fact Check, stay tuned to Spokesman Hindi)