PIB Fact Check: पाकिस्तान की अफवाह ब्रिगेड रातभर करती रही बढ़ा-चढ़ाकर दावे, यहां जानें सच्चाई

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

आइए जानें कि पाकिस्तान की फर्जी ब्रिगेड द्वारा रातों-रात फैलाए गए इन दावों की हकीकत क्या है?

PIB Fact Check on Pakistan rumour brigade claims Lie News In Hindi

PIB Fact Check on Pakistan rumour brigade claims Lie News In Hindi: पहलगाम आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिदूर शुरू किया, जो अभी भी जारी है। जहां एक ओर भारतीय सेना सीमा पर दुश्मन की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, वहीं दूसरी ओर देश एक और जंग लड़ रहा है - सोशल मीडिया पर झूठ और भ्रम के खिलाफ। 

पाकिस्तान के दावे पर फैक्ट चेक:

पाकिस्तान लगातार इंटरनेट के जरिए भारत में आतंकवाद, अराजकता और अविश्वास फैलाने की साजिश रच रहा है। जिससे लोग डर जाए. लेकिन भारत इससे निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। सरकार पाक द्वारा फैलाए  झूठे दावों को उजागर करने और सच्चाई सामने लाने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए अभियान चला रही है। आइए जानें कि पाकिस्तान की फर्जी ब्रिगेड द्वारा रातों-रात फैलाए गए इन दावों की हकीकत क्या है?

जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाका, क्या है सच? 

भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोटों के झूठे दावों के साथ एक पुरानी तस्वीर प्रसारित की जा रही है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक यह तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की है।

क्या गुजरात के हजीरा बंदरगाह पर हुआ था हमला?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ खूब वायरल हो रहा है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है.  पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि यह एक असंबंधित वीडियो है,  जिसकी पुष्टि तेल टैंकर विस्फोट को दर्शाने के लिए की गई है। वीडियो 7 जुलाई, 2021 का है। 

जालंधर में हुए ड्रोन हमले का सच क्या है?


जालंधर में ड्रोन हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान से फर्जी ब्रिगेड द्वारा प्रसारित किया जा रहा यह वीडियो वास्तव में एक खेत में लगी आग का असंबंधित वीडियो है। वीडियो में समय शाम 7:39 बजे का है, जबकि ड्रोन हमला इसके बाद शुरू हुआ। 

भारतीय चौकी ध्वस्त किये जाने के पीछे का क्या है सच ?

 

पाकिस्तान की फर्जी ब्रिगेड द्वारा एक फर्जी वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा पूरी तरह झूठा है और वीडियो भी फर्जी है। पाकिस्तान में "20 राज बटालियन" नामक कोई इकाई नहीं है। यह एक दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य लोगों में भय पैदा करना और उन्हें गुमराह करना है।

क्या पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल हमला किया?

सोशलमीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम के मुताबिक, शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का है।  फैक्ट चेक के मुताबिक, पाकिस्तानी हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का शिकार न बनें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

क्या हवाई अड्डे में प्रवेश पर प्रतिबंध है?  

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय हवाई अड्डों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह दावा झूठा है, सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

क्या सेना ब्रिगेड पर कोई आत्मघाती हमला हुआ है?

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एक ब्रिगेड पर 'फिदायीन' हमले की फर्जी खबर फैलाई जा रही है। किसी भी सैन्य छावनी पर ऐसा कोई फिदायीन या आत्मघाती हमला नहीं हुआ है। इन झूठे दावों का शिकार न बनें जो गुमराह करने और भ्रमित करने के लिए हैं।

सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारियों के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा है।   पीआईबी फैक्ट चेक टीम के मुताबिक यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है।  जनरल वीके नारायण सीओएएस नहीं हैं। असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। 

(For more news apart from PIB Fact Check on Pakistan rumour brigade claims Lie News In Hindi, stay tuned to  Spokesman Hindi)