नशे में धुत सिपाही का ये वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि यूपी पुलिस का है, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब पुलिस का नहीं बल्कि यूपी पुलिस के सिपाही का है।

Fact Check Video Of UP Police Drunk Constable Viral In The Name Of Punjab Police

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब पुलिसकर्मी का है।

फेसबुक पेज "ख़बर इंकलाब" ने 6 जनवरी, 2024 को एक वायरल वीडियो का रील साझा किया किया और लिखा, "नशे में धुत पंजाब पुलिस अधिकारी की हालत देखिए।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब पुलिस का नहीं बल्कि यूपी पुलिस के सिपाही का है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो पंजाब पुलिसकर्मी का नहीं है

15 दिसंबर 2023 को प्रकाशित दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में वीडियो के स्क्रीनशॉट को साझा किया गया था। प्रकाशित खबर के मुताबिक इसे यूपी के मिर्ज़ापुर का बताया गया और लिखा गया, "Mirzapur Constable Viral Video. वायरल वीडियो में एक सिपाही शहर कोतवाली के रमइ्रपट्टी तिराहे के पास एक दिन पूर्व शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर गिरते-पड़ते दिखाई दे रहा है। जो बार बार उठ रहा और बार बार गिर रहा है। फिर उठकर आगे बढ़ जाता है। स‍िपाही का क‍िसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।"

 

हमें यह वीडियो कई आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर का है, जहां एक सिपाही शराब के नशे में सड़क पर गिरता नजर आया।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब पुलिस का नहीं बल्कि यूपी पुलिस के सिपाही का है।