किसानों द्वारा भाजपा के झंडो को आग लगाने का यह मामला 2021 का है, Fact Check रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है,इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेनादेना नहीं है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसानों को बीजेपी के झंडे जलाते हुए देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हालिया है और हरियाणा से सामने आया है जहां बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है और उन्हें गांवों में घुसने से रोका जा रहा है।
X अकाउंट Ramandeep Singh Mann ने 10 अप्रैल 2024 को वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "BJP नेता की गाँव में एंट्री तो दूर की बात है, हरियाणा के गाँवों में BJP के झंडे भी नहीं घुसने दिये जा रहे! किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर अपने 750 शहीदों को नहीं भूले, किसान शुभकरण सिंह की शहीदी को नहीं भूले, किसान फ़र्ज़ी मुक़दमे, MSP गारंटी कानून पर सरकार का पलटना नहीं भूले हैं."
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है।
Investigation
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले पर कीवर्ड सर्च किया।
वायरल वीडियो हाल का नहीं पुराना है
हमें वायरल वीडियो 12 अक्टूबर 2021 के एक फेसबुक पोस्ट पर अपलोड मिला। फेसबुक यूज़र MoHit GuPta ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा था, "किसानों का रोष, By-election से पहले भाजपा के झंडो में लगाई आग (ऐलनाबाद हरयाणा)…"
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें ढूंढनी शुरू की तो हमें इस पुरे मामले की Live रिपोर्ट Youtube पर 7 अक्टूबर 2021 की साझा हुई मिली। अकाउंट "खास हरियाणा Khas Haryana" ने इस मामले को Live करते हुए टाइटल लिखा, "ऐलनाबाद में किसानों ने भाजपा के हजारों झंडों को किया सुवाह्य...."
मतलब साफ़ था कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2021 का है और इसका आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources:
Meta Post Of Mohit Gupta Shared On 21 October 2021
Youtube Live from Khas Haryana Shared On 7 October 2021
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।