Fact Check: सांप्रदायिक नफरत फैला रहा ये व्यक्ति, सुधीर सूरी का बेटा नहीं है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में धमकी दे रहा व्यक्ति सुधीर सूरी का बेटा नहीं है।

This person spreading communal hatred is not Sudhir Suri's son.

पिछले दिनों शिवसेना हिंदुस्तान के प्रधान सुधीर सूरी का अमृतसर में गोली मारकर क़त्ल कर दिया गया। इस क़त्ल के बाद उनके समर्थकों की तरफ़ से सिख कौम के खिलाफ़ खड़े बोल बोले गए। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति सरेआम सिखों को घर से बाहर निकाल कर मारने की धमकी दे रहा है। अब दावा किया जा रहे कि यह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि सुधीर सूरी का बेटा है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में धमकी दे रहा व्यक्ति सुधीर सूरी का बेटा नहीं है।

वायरल पोस्ट

फ़ेसबुक यूज़र रंजीत सिंह ने 4 नवम्बर 2022 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा: सूरी का कत्ल इन दोनों के आपसी लड़ाई में हुआ और सूरी का लड़का सिखों को ख़त्म करने की धमकी दे रहा है।

इस पोस्ट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो मीडिया हाउस डेली पोस्ट पंजाबी की एक ख़बर का है।

आगे बढ़ते हुए इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने ख़बरें ढूंढनी शुरू की। हमें डेली पोस्ट पंजाबी पर एक वीडियो मिला जिसमें यह व्यक्ति अपने ब्यान के लिए सिखों से माफ़ी माँग रहा है। वीडियो शेयर करते हुए मीडिया हाउस ने लिखा, "सूरी की मौत पर सिखों के ख़िलाफ़ बोलने वाले लड़के ने हाथ जोड़कर बार बार माँगी माफ़ी, कहा यह सब मेरे भाई हैं"

बता दें कि ख़बर में कहीं भी ये बात नहीं थी कि यह व्यक्ति सुधीर सूरी का बेटा है।

आगे बढ़ते हुए हमने सुधीर सूरी के बेटे के बारे में सर्च करना शुरू किया। हमें पंजाबी जागरण के एक खबर मिली। इस ख़बर का टाइटल था, "सुधीर सूरी मर्डर: सुधीर सूरी के बेटे ने कहा, पिता को दिया जाए शहीद का दर्जा तभी होगा संस्कार"

ख़बर के अनुसार: अस्पताल के बाहर सुधीर सूरी के लड़के पारस सूरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा तो ही सुधीर सूरी का संस्कार किया जाएगा।

ख़बर के अनुसार सुधीर के बेटे का नाम पारस सूरी है और यह व्यक्ति वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति नहीं था। और सर्च करने पर पर हमें ख़बर मिली, जिसके अनुसार सुधीर सूरी के दो बेटे हैं। ख़बर के अनुसार सुधीर के दोनों बेटों को सरकार की तरफ़ से सरकारी नौकरी दी जाएगी।

हमें अजीत की एक ख़बर मिली जिसके अनुसार सुधीर के दूसरे बेटे का नाम माणिक सूरी है। इस ख़बर में सुधीर के बेटे का बयान था।

नीचे पारस सूरी और मणिक सूरी के कोलाज को देखा जा सकता है।

आगे बढ़ते हुए अपने रोज़ाना​ स्पोक्समैन के सीनियर पत्रकार सुरखाब चन से बात की। बता दें कि सुरखाब घटना के बाद अमृतसर मौजूद थे और उन्होंने वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति से भी बात की थी। सुरखाब ने कहा, "वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शिव सेना टकसाली का नेता है जिसका नाम राहुल है। यह सुधीर सूरी का बेटा नहीं है।

मतलब साफ़ था कि वायरल दावा फर्जी है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में धमकी दे रहा व्यक्ति सुधीर सूरी का बेटा नहीं है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शिव सेना टकसाली का नेता है जिसका नाम राहुल है।

Claim- Man seeing threatning Sikh Community is Sudhir Suri Son
Claimed By- FB User रंजीत सिंह सलाहपुर
Fact Check- Fake