Fact Check: पंजाब के एक प्राइमरी स्कूल की यह वायरल तस्वीर 'आप' कार्यकाल की नहीं है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और यह आम आदमी पार्टी के कार्यकाल की नहीं है।

Fact Check: This viral picture of a primary school in Punjab is not from AAP's tenure

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर प्राइमरी स्मार्ट स्कूल के क्लासरूम की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला रही है। यह तस्वीर हालिया बता कर शेयर की जा रही है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और यह आम आदमी पार्टी के कार्यकाल की नहीं है।

वायरल पोस्ट

 ट्विटर यूजर अनुराग ढांडा ने 5 दिसंबर 2022 को इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा, "दिल्ली के शानदार स्कूलों के बाद, अब पंजाब में @ArvindKejriwal मॉडल का असर देखें। यह पंजाब के मनेला गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है। ऐसी ही उम्मीद है।" बदलाव।" गुजरात भी 'बदलाव' मांग रहा है।"

 इस पोस्ट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने इस तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज टूल के ज़रिए सर्च किया। सर्च के दौरान हमें पंजाबी जागरण अख़बार की 2 सितंबर 2021 की एक खबर में हुबुहू तस्वीर अपलोड मिली। बता दें कि साल 2021 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी।

रिपोर्ट में जिक्र है कि पंजाब के फतेहगढ़ स्थित मनेला के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल के शिक्षक जगतार सिंह मनीला को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया। जगतार सिंह ने 2015 में राजकीय प्राथमिक स्मार्ट स्कूल मनेला को ज्वाइन किया जहां करीब 15-20 गांवों के छात्र पढ़ने आते थे लेकिन स्कूल की इमारत असुरक्षित थी और एक एकड़ स्कूल के मैदान पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिसे मुक्त कराकर नए भवन का काम शुरू किया गया था।

इस काम के लिए ग्राम पंचायत और दानदाताओं ने सहयोग दिया और जगतार सिंह के प्रयासों से सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल में तब्दील कर दिया गया। स्कूल में हर शैक्षिक तकनीक उपलब्ध है।

हमें न्यूज़ 18 पंजाबी द्वारा शिक्षक जगतार सिंह का वर्ष 2021 में लिया गया एक इंटरव्यू भी मिला। इस इंटरव्यू को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

हमें जगतार सिंह मनेला की आधिकारिक फेसबुक आईडी भी मिली। जगतार सिंह ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट से साल 2021 में भी शेयर की थी।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि पुरानी है और 2021 से इंटरनेट पर है। आपको बता दें कि 2021 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार थी।