Fact Check :ज़मीन पर माथा टेक रहे हमास के लड़ाके? नहीं, वायरल वीडियो 2015 का है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया।

Fact Check Old video of islamist praying after winning idlib viral linked to israel palestine war

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हथियारबंद लोगों को जमीन पर माथा टेकते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि हमास के लड़ाके इजरायल में घुसकर माथा टेक कर रहे हैं।

फेसबुक यूजर 'अर्जुन राजपूत ' ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि हमास के लड़ाके इजरायल में घुसकर माथा टेक कर रहे हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया। यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 का है और इसका हालिया इजराइल-हमास युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो 2015 का है

हमें वायरल वीडियो 28 मार्च 2015 को 'Halab Today TV'  नाम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, पूरे इदलिब शहर को जीतने के बाद सेना ने हनानो स्क्वायर में भगवान को माथा टेक याद किया।

इसी सर्च के दौरान हमें अनाबालाडी नाम की वेबसाइट पर 28 मार्च 2022 को प्रकाशित एक आर्टिकल में वायरल वीडियो का फ्रेम मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर 28 मार्च 2015 को इदलिब शहर पर कब्जा करने के बाद झुक रहे इस्लामिक लड़ाकों की है।

आपको बता दें कि इस अनाबालाडी न्यूज वेबसाइट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो अपलोड मिला। यह वीडियो नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

साफ था कि इस वीडियो का इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है।

निष्कर्ष - रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया। यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 का है और इसका हालिया इजराइल-हमास युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है।