Fact Check: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खींची गई राहुल गांधी की वायरल हो रही यह तस्वीर एडिटेड है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर राहुल की भारत जोड़ो रैली की है लेकिन तस्वीर एडिट है।

Fact Check: This viral picture of Rahul Gandhi taken during the India Jodo Yatra is edited.

11 नवंबर, मोहाली (आरएसएफसी)- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर बड़ी दाढ़ी और मुरझाया हुआ चेहरा देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राहुल गांधी की हालिया भारत जोड़ो रैली की है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर राहुल की भारत जोड़ो रैली की है लेकिन तस्वीर को एडिट किया गया है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक पेज "Jattblike" ने 4 नवंबर, 2022 को वायरल तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अगर यह बिना सुरक्षा के चल रहा होता, तो इसे मानवता के सेवादारों द्वारा उठा लिया जाता।" 

इस पोस्ट को नीचे देखा जा सकता है।

पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस इमेज को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया।

हमें 18 अक्टूबर 2022 को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई यह असली तस्वीर मिली। कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "योद्धा सा भाव है, संत सी मुस्कान। आज इसी के पीछे, सारा हिंदुस्तान।।"

 

 

इस तस्वीर को गौर से देखा जाए तो साफ होता है कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को एडिट करके दाढ़ी और बालों को बड़ा किया गया है।

वायरल तस्वीर और असली तस्वीर के कोलाज नीचे देखा जा सकता है।

हमने पाया कि यह तस्वीर अन्य खबरों में भी अपलोड की गई है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर राहुल की भारत जोड़ो रैली की है लेकिन तस्वीर को एडिट किया गया है।

Claim- Image of Rahul Gandhi having heavy beard and hair
Claimed By- Facebook Page- Jattblike
Fact Check- Morphed