ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता के विरोध का यह वीडियो 2021 का है, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है ।

This video of villagers protesting against BJP leader is from 2021, Fact Check report

Claim

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीणों द्वारा एक नेता का कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि मामला हालिया है और ये विरोध बीजेपी नेता का किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स को विरोध देखकर गांव से भागते हुए देखा जा सकता है।

X अकाउंट "Adarsh Katiyar INC" ने 11 अप्रैल 2024 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा ने 400 पार का नारा गलत दे दिया गांव वाले 400 जूते चप्पल समझ बैठे"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले को लेकर कीवर्ड सर्च किया। 

"वायरल वीडियो पुराना है"

हमें इस वीडियो से मिलते दृश्य "Sangbad Pratidin" की Youtube रिपोर्ट में मिले। यह रिपोर्ट 29 अप्रैल 2021 को साझा की गई थी और टाइटल लिखा गया था, "BJP candidate from Bolpur Anirban Ganguly's convoy attacked at Ilambazar, Birbhum । Sangbad Pratidin"

इस रिपोर्ट में समान नेता और नेता का विरोध देखा जा सकता है। यहां मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बंगाल के बीरभूम अंतर्गत इलमबाजार से सामने आया है, जहां बोलपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनिर्बान गांगुली के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

हमें इस मामले से जुड़ी कई अन्य रिपोर्ट भी मिलीं। मामले पर समान वीडियो के अंश रखने वाली नंदीघोषा टीवी की यूट्यूब रिपोर्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

बता दें कि नेता Anirban Ganguly द्वारा 29 अप्रैल 2021 को ट्वीट करते हुए हमले की जानकारी दी थी और अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद भी किया था। 

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2021 का है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई लेना-देना नहीं है।

Result- Misleading 

Our Sources:

Youtube Report Of Sangbad Pratidin Shared On 29 April 2022

Youtube Report Of Nandighosha TV Shared On 29 April 2022

Tweet Of Anirban Ganguly  Shared On 29 April 2022

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।