फैक्ट चेक: जालंधर उपचुनाव में सीएम भगवंत मान ने मानी हार? पुराना वीडियो फिर से वायरल

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है।

Fact Check: CM Bhagwant Mann accepts defeat in Jalandhar bypoll?

RSFC (टीम मोहाली) - जालंधर लोकसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान हो चुका है और नतीजे 13 मई को आएंगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि इस चुनाव को लेकर पजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हार मान ली है। इस वीडियो को हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।

फेसबुक पेज 'सिंह किंग' ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'भगवंत मान ने जालंधर विधानसभा चुनाव की हार स्वीकार कर ली है।"

आपको बता दें कि यूजर ने इस पोस्ट को अब डिलीट कर दिया है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो में भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नाज़र सिंह मनशाहिया और रूपिंदर कौर रूबी को भी देखा जा सकता है। गौरतलब है कि इन दोनों पूर्व विधायकों ने अब आम आदमी पार्टी से विदाई ले ली है।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया। सर्च करने पर हमें न्यूज 18 पंजाब द्वारा 25 मई 2018 को शेयर किया गया वायरल वीडियो मिला। वीडियो शाहकोट ज़मीनी चुनाव का है जब भगवंत मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह काकरकलां के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे।

यह स्पष्ट था कि वायरल दावा फर्जी है और वीडियो हाल के चुनावों से संबंधित नहीं है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है। वीडियो शाहकोट ज़मीनी चुनाव का है जब भगवंत मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह काकरकलां के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे।