Fact Check: दूल्हे ने दहेज में मांगी मोटरसाइकिल तो हो गई पिटाई? यह वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था।
RSFC (टीम मोहाली) -सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे की पिटाई होती दिख रही है। अब दावा किया जा रहा है कि दूल्हे ने अपने ससुराल वालों से मोटरसाइकिल की मांग की थी, जिससे नाराज ससुराल वालों ने बारात के सामने ही दामाद की पिटाई कर दी।
ट्विटर यूज़रप्रिया सिंह ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ""दामाद ने दहेज में मांगी मोटरसाइकिल, ससुर ने सबके सामने चप्पल से सूत दिया , Video वायरल |"
आपको बता दें कि इस वीडियो को पंजाबी मीडिया संस्थाओं ने भी वायरल किया था, जिसमें से एक का लिंक यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम निकाल उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड ड्रामा है
हमें असली वीडियो "मैथिली बाजार" नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। यह वीडियो 8 मई 2021 को शेयर किया गया था और इसका शीर्षक था, "आखिर क्यों विदाई के समय दूल्हा ने दुल्हन को पीटा और दूल्हे का बाप ने दूल्हा को पीटा"
यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक ये वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है और वीडियो में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नाम भी यहां बताए गए थे।
हमने इस चैनल के अबाउट सेक्शन की जांच की और पाया कि यह अकाउंट मनोरंजन के लिए मैथिली भाषा में वीडियो बनाता है। आपको बता दें कि इस पेज पर वायरल वीडियो में दिख रहे कलाकारों के कई वीडियो हैं।
मतलब साफ था कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड ड्रामा है न कि असल घटना।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा था। यह वीडियो मैथिलि भाषा में मनोरंजन करने वाले कलाकारों द्वारा बनाया गया है।
(डिस्क्लेमर: रोज़ाना स्पोक्समैन ने भी कुछ दिन पहले इसी दावे के साथ यह वीडियो चलाया था और इसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। स्पोक्समैन इस चूक के लिए अपने दर्शकों से माफी मांगता है।)