Fact Check: सिद्धू मुसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मिले सुखबीर बादल? पुरानी तस्वीर वायरल

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है, हाल की नहीं।

Fact Check:

RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ दुख बांटते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हाल की है।

फेसबुक पेज AggBani - ਅੱਗਬਾਣੀ ने 9 मई 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू मुसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात की..."

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है, हाल की नहीं। हालांकि, सुखबीर बादल ने 9 मई, 2023 को यह तस्वीर शेयर कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए न्याय की बात ज़रूर की थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल तस्वीर हाल की नहीं है..

हमने पाया कि यह तस्वीर तस्वीरों के संग्रह के लिए स्टॉक वेबसाइट "शटरस्टॉक" पर अपलोड की गई है। यहां उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 2 जून, 2022 को क्लिक की गई थी, जब बादल परिवार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अपना दुख साझा करने के लिए सिद्धू के घर पहुंचे थे।

इसी तरह की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें 'बाबूशाही' की खबर में छपी यह तस्वीर मिली। 2 जून, 2022 को प्रकाशित इस खबर का शीर्षक था, "Sukhbir Badal and Harsimrat Badal meet parents of Sidhu Moosewala"

 

Babu Shahi

मतलब साफ था कि वायरल तस्वीर पुरानी है।

"आपको बता दें कि यह तस्वीर 9 मई 2023 को सुखबीर बादल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए न्याय की बात करते हुए साझा की थी। सुखबीर बादल की पोस्ट नीचे क्लिक करके देखी जा सकती है।"

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है, हाल की नहीं। हालांकि, सुखबीर बादल ने 9 मई, 2023 को यह तस्वीर शेयर कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए न्याय की बात ज़रूर की थी।