Fact Check: सुनामी का यह वायरल वीडियो हाल का नहीं है

फेक्ट चैक

हमें यह वीडियो कई साल पुराने पोस्ट/लिंक पर अपलोड हुआ मिला। किसी पोस्ट में इस वीडियो को जापान का बताया गया तो किसी ने कहा कि...

Fact Check: This viral video of tsunami is not recent news in hindi

Claim

RSFC (Team Mohali)- सुनामी के मंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाड़ियों को पानी में बहते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जापान से सामने आया है। इस वीडियो को हाल का बताकर पर्यावरण परिवर्तन 2024 जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर शेयर किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट sandhu.jatindersingh ने 10 मार्च 2024 को वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "जापान में सुनामी और भूकंप?? #Climate_change_2024"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया. वायरल वीडियो हाल का नहीं है और यह वीडियो 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है।

Investigation

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो पुराना है

हमें यह वीडियो कई साल पुराने पोस्ट/लिंक पर अपलोड हुआ मिला। किसी पोस्ट में इस वीडियो को जापान का बताया गया तो किसी ने कहा कि यह वीडियो न्यूजीलैंड का है।

youreporter.it नाम की वेबसाइट ने 14 नवंबर 2016 को अपनी खबर में इस वीडियो को न्यूजीलैंड का बताया था और इसी नाम के यूट्यूब चैनल ने 29 नवंबर 2017 को इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि यह जापान का है।

रोज़ाना स्पोक्समैन के पास इस वीडियो की वास्तविक तारीख और स्थान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन पुष्टि करते हैं कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है और 2016 से इंटरनेट पर है। 

Conclusion

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो हाल का नहीं है और यह वीडियो 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है।

Result: Missing Context

Our Sources:

Report Of Youreporter Dated 16 November 2016

Youtube Video Of 中国第一新闻 Dated 29 November 2017

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।