Fact Check Today: सुखपाल खैरा ने अपने बेटे को नहीं कहा बेटा समान, वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है

फेक्ट चैक

हमें इस वीडियो क्लिप का मूल लाइव वीडियो सुखपाल खैरा के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड मिला।

Edited Video Clip Of Sukhpal Khaira Viral With Misleading Claim

Claim

Fact Check Today: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी से संगरूर सीट से उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुखपाल अपने बेटे महताब खैरा को अपना बेटा समान बुलाते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को वायरल कर सुखपाल सिंह खैरा पर तंज कस रहे हैं।

फेसबुक यूज़र "Jass Pannu" ने वायरल वीडियो साझा करते हुए सुखपाल सिंह खैरा पर तंज कसे। यह पोस्ट नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। सुखपाल सिंह खैरा ने यह बयान दलवीर गोल्डी के संदर्भ में दिया था, न कि अपने बेटे महताब खैरा के संदर्भ में।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को सुखपाल सिंह खैरा के फेसबुक पेज पर खोजा।

"वायरल वीडियो एडिटेड है"

हमें इस वीडियो क्लिप का मूल लाइव वीडियो सुखपाल खैरा के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड मिला। नेता ने 1 मई 2024 को एक फेसबुक लाइव किया और इसे कैप्शन दिया, "दोस्तों, अभी तो कांग्रेस के युद्ध की शुरुआत है। गोल्डी जैसे बहुत दोगले आएंगे और जाएंगे। ऊपरी और निचली सरकारें बहुत ज़ोर लगा रहीं हैं, पर मैं समझता हूँ कि मेरी डोर संगरूर के आम लोगों के हाथों में हैं। मेरा भविष्य आप लोग तय करोगे। ~ खैरा"

हमने इस वीडियो को पूरा सुना और पाया कि नेता के वायरल वीडियो सेगमेंट को 2 मिनट और 11 सेकंड पर सुना जा सकता है। आपको बता दें कि मूल वीडियो को सुनें तो नेता सुखपाल खैरा दलवीर गोल्डी के संदर्भ में ये बयान देते हैं। नेता ने अपने वीडियो में कहा था, ''दलवीर गोल्डी मेरे बच्चों की तरह हैं और मैंने वहां कहा था कि दलवीर गोल्डी महताब खैरा मेरे बेटे की तरह हैं और उनका परिवार मेरे बच्चों की तरह है...''

आशय साफ था कि अब मूल वीडियो के एक हिस्से को काटकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। सुखपाल सिंह खैरा ने यह बयान दलवीर गोल्डी के संदर्भ में दिया था, न कि अपने बेटे महताब खैरा के संदर्भ में। 

Result- Misleading 

Our Sources 

Original Meta Live Of INC Leader Sukhpal Singh Khaira Shared On 1 May 2024

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें पर ई-मेल करें।