प्रियंका गाँधी वाड्रा की रैली में हुई पत्रकार से बदसलूकी का यह वीडियो 2019 का है, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो 2019 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान का है।

This video of misbehavior with a journalist at Priyanka Gandhi Vadra's rally is from 2019, Fact Check report

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पत्रकार कांग्रेस लीडर प्रियंका गाँधी वाड्रा से आर्टिकल 370 समेत कुछ सवाल पूछते नज़र आ रहा है और जवाबों से बचते हुए नेता के बॉडीगार्ड पत्रकार से बदसलूकी करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को हालिया बता वायरल करते हुए प्रियंका गाँधी वाड्रा पर निशाने साधे जा रहे हैं।

X अकाउंट MANOJ SHARMA LUCKNOW UP ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब बताइए तानाशाह कौन है ?????"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान का है। अब पुराने वीडियो को हालिया बता लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Investigation 

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर कीवर्ड सर्च किया।

"वायरल हो रहा वीडियो पुराना है"

हमें यह वीडियो 2019 के कई सोशल मीडिया पोस्ट पर अपलोड मिला। फेसबुक पेज "Anurag Tiwari" ने 13 अगस्त 2019 को वायरल वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "सुनो यहीं ठोंक के बजा दूंगा, सवाल केवल धारा 370 पर पूछा गया और साहब को बीजेपी से पैसा लेकर सवाल पूछना नजर आ गया. सब कुछ हुआ प्रियंका गांधी के सामने"

इसी तरह हमें मामले को लेकर कई खबरें भी मिली। क्या था असल मामला?

बता दें की मामले आर्टिक्ल 370 हटाने के बाद का है जब प्रियंका गाँधी वाड्रा से मीडिया आउटलेट ABP News का पत्रकार इस मामले को लेकर सवाल पूछता है और इस सवाल से बचते हुए नेता के बॉडीगॉर्ड पत्रकार दे बदसलूकी करते हैं।

इस मामले को लेकर ABP News Uncut 13 अगस्त 2019 की खबर नीचे क्लिक कर देखी जा सकती है।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान का है। अब पुराने वीडियो को हालिया बता लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Result- Misleading

Our Sources

Meta Post Of Ankit Tiwari Shared On 13 August 2019

Meta News Video Report Of ABP Uncut Shared On 13 August 2019

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।