Fact Check: अपनी माँ को वृधाश्रम में छोड़ने जा रहे बेटे-बहु का यह वीडियो स्क्रिप्टिड नाटक है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड नाटक है।

Fact Check: This video is a scripted drama about a son and daughter-in-law leaving their mother in an old age home.

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटा अपनी मां को वृद्धाश्रम छोड़ते देखा जा सकता है। इस वीडियो में बुजुर्ग मां जिक्र कर रही हैं कि उनका बेटा और बहू उन्हें जबरदस्ती घर से निकाल रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को सच्ची घटना समझकर वायरल कर रहे हैं।

फेसबुक पेज "स्काई न्यूज पंजाब" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "बेटा और बहू अपनी बुजुर्ग मां को वृद्धाश्रम में छोड़ने आए, मां रो रही है और कह रही है कि मैं नहीं जाना चाहती"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड नाटक है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च के जरिए इस वीडियो के बारे में खबर ढूंढनी शुरू की। आपको बता दें कि यह वीडियो हमें मनोज अंबेडकरी के फेसबुक अकाउंट से शेयर हुआ मिला जिसमें इस वीडियो को बनाने वाले अकाउंट का कॉपीराइट देखा जा सकता था।

मिली जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को राहुल नवाब नाम के अकाउंट से सबसे पहले शेयर किया गया था। हमने इस पेज पर पाया कि मूल वीडियो पहली बार 5 अक्टूबर, 2022 को "#motivation" विवरण के साथ साझा किया गया था। ये वीडियो 10 मिनट 47 सेकेंड लंबा था।

हमने आगे बढ़ते हुए इस पेज पर अन्य वीडियो भी देखे। हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला को अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है, जिससे साबित होता है कि वायरल वीडियो कलाकारों द्वारा बनाया गया था।

हमने पाया कि एक वीडियो में यह बुजुर्ग महिला एक गर्भवती महिला की मां की भूमिका निभा रही है जिसे उसके पति ने छोड़ दिया था।

नीचे आप कोलाज में बूढ़ी औरत की विभिन्न भूमिकाएँ देख सकते हैं।

अब हमने इस वीडियो को लेकर राहुल नवाब से संपर्क किया। बता दें कि उनसे सम्पर्क होने पर इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड नाटक है।