हरसिमरत कौर बादल की वायरल यह तस्वीर एडिटेड है, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। ये वायरल तस्वीर एडिटेड है।

This viral picture of Harsimrat Kaur Badal is edited, Fact Check report

Claim

अकाली दल से बठिंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह देश की संसद के अंदर एक कार्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस कार्ड पर लिखा है, ''किसान कृषि बिल के खिलाफ हैं, मैं नहीं: हरसिमरत बादल''.

अब यूजर्स इस तस्वीर को असली बताकर वायरल कर रहे हैं और हरसिमरत बादल और अकाली दल पर निशाना साध रहे हैं।

फेसबुक यूजर "रंजीत संधू" ने यह वायरल तस्वीर शेयर कर हरसिमरत बादल पर निशाना साधा। इस वायरल पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। ये वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर साल 2021 की है जब हरसिमरत बादल ने देश की संसद में 3 कृषि कानूनों का विरोध किया था।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया।

"वायरल तस्वीर एडिटेड है"

आपको बता दें कि यह तस्वीर साल 2021 की है जब हरसिमरत बादल ने देश की संसद में 3 कृषि कानूनों का विरोध किया था। हमें यह असली तस्वीर 30 जुलाई 2021 की पीटीसी न्यूज की खबर में प्रकाशित मिली। पीटीसी न्यूज ने इस खबर को शेयर करते हुए शीर्षक लिखा, "Won't give up till the anti-farmer laws are repealed: Harsimrat Kaur Badal"

खबरों के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत बादल ने देश की संसद में किसानों के पक्ष में तीन कृषि कानूनों का विरोध किया था और बयान दिया था कि नेता तब तक हार नहीं मानेगी जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाते।

आपको बता दें कि इस तस्वीर को नेता हरसिमरत बादल ने भी 30 जुलाई 2021 को शेयर किया था। नीचे आप हरसिमरत बादल का तस्वीर शेयर करते हुए किया गया ट्वीट देख सकते हैं।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। ये वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर साल 2021 की है जब हरसिमरत बादल ने देश की संसद में 3 कृषि कानूनों का विरोध किया था।

Result- Fake

Our Sources 

PTC News Report Shared On 30 July 2021

Tweet Of Harsimrat Kaur Badal Shared On 30 July 2024

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।