Fact Check: नीदरलैंड के पीएम के इस वायरल वीडियो का G20 समिट से नहीं है कोई संबंध
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो 2018 का है ...
RSFC (Team Mohali)- डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके हाथ से एक लिक्विड (संभावित चाय/कॉफ़ी) का कप गिर जाता है और वह उसे खुद ही साफ करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में दिल्ली में हुए G20 शिखर सम्मेलन का है। इस वीडियो को वायरल कर मार्क रुटे की तारीफ की जा रही है।
यह वीडियो व्हाट्सएप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। फेसबुक अकाउंट ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली 2023 में नीदरलैंड के पीएम के हाथ में चाय का कप था, गलती से गिर गया। उन्होंने सफाई के लिए स्वयंसेवकों को नहीं बुलाया। कृपया देखें आगे क्या हुआ। यह हमारे देश के राजनीतिक लोगों के लिए एक सबक है।"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो 2018 का है और इसका हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन से कोई लेना-देना नहीं है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो 2018 का है
हमें वीडियो को लेकर प्रतिष्ठित मीडिया हाउस WION की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को यूट्यूब पर 6 जून 2018 को शेयर किया गया था और इसका शीर्षक लिखा गया था. "कॉफी गिराने के बाद डच प्रधानमंत्री ने फर्श साफ किया (हिंदी अनुवाद)"
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक मामला नीदरलैंड की संसद का है जब पीएम मार्क रूट गलती से काफी गिरा देते हैं और उसे खुद ही साफ भी करते हैं।
इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिलीं। NDTV की इस मामले से जुड़ी 6 जून 2018 की खबर को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। यह वायरल वीडियो 2018 का है और इसका हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन से कोई लेना-देना नहीं है।