Fact Check: कैप्टन अमरिंदर सिंह का हरियाणा सरकार को लताड़ने का यह वीडियो हाल का नहीं है, फैक्ट चेक रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 3 साल से ज्यादा पुराना है, ...

Fact Check Old Video Of Captain Amarinder Singh Questing Haryana Government Over Farmers Protest Shared As Recent

RSFC (Team Mohali)- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और हालिया बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि नेता ने चल रहे किसान संघर्ष पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बीजेपी की हरियाणा सरकार को लताड़ा है। इस वीडियो में नेता को किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले की निंदा करते देखा जा सकता है।

मीडिया संस्थान पंजाबी नेशनल टीवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हरियाणा सरकार का किसानों को रोकना संविधान के खिलाफ है। किसानों पर पुलिस के हमलों पर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने तोड़ी चुप्पी!||PNTV||"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 3 साल से ज्यादा पुराना है, जब 2020 में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली की तरफ मार्च किया था, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर पर शब्दी जंग देखने को मिली थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की ओर बढ़े। आपको बता दें कि हमें उनके अकाउंट पर ऐसा कोई हालिया बयान या वीडियो नहीं मिला है।

इसके बाद हमने इस मामले पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर 26 नवंबर 2020 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला। मीडिया आउटलेट जगबानी ने इस वीडियो को 26 नवंबर 2020 को शेयर किया और कैप्शन दिया, 'कैप्टन की खट्टर को नसीहत, अगर किसानों को रोका गया तो वे जवाबी कार्रवाई करेंगे।'

आपको बता दें कि साल 2020 में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली कूच किया था, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच ट्विटर पर शब्दी जंग देखने को मिली थी। यह वीडियो भी कैप्टन ने उसी वक्त जारी किया था।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 3 साल से ज्यादा पुराना है, जब 2020 में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली की तरफ मार्च किया था, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर पर शब्दी जंग देखने को मिली थी।