फैक्ट चेक: वायरल हो रहा यह वीडियो बिपरजॉय साइक्लोन का नहीं
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को फर्जी पाया।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- बिपरजॉय साइक्लोन की गतिविधियां तेज होने के साथ ही सोशल मीडिया इस तूफान के वीडियो से भर गया है। इस सिलसिले में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नाव को लहरों का सामना करते हुए डूबते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिपरजॉय साइक्लोन की गतिविधि के दौरान सामने आया है।
ट्विटर अकाउंट "कप्तान" ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "Cyclone #Biparjoy somewhere in #Arabian_sea. #CycloneBiporjoy #Cyclone"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। वायरल वीडियो असल में अमेरिका के "माउथ ऑफ कोलंबिया" नदी का है, जब अमेरिकी समुद्री लाइफगार्ड एक व्यक्ति की जान बचाते हैं।
स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल शुरू करते हुए, हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम निकाल उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो अमेरिका का है !!
हमें USCGPacificNorthwest के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 4 फरवरी, 2023 को शेयर किया गया यह वायरल वीडियो मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, मामला अमेरिका की "माउथ ऑफ कोलंबिया" नदी का है जब अमेरिका के समुद्री सुरक्षाकर्मियों ने एक शख्स की जान बचाई। इधर, ट्वीट्स का सिलसिला देखा जाए तो मामले की अन्य तस्वीरें और वीडियो भी मिलते हैं।
इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को फर्जी पाया। वायरल वीडियो असल में अमेरिका के "माउथ ऑफ कोलंबिया" नदी का है, जब अमेरिकी समुद्री लाइफगार्ड एक व्यक्ति की जान बचाते हैं।