Fact Check: अक्षय कुमार ने नहीं किया इमरान खान का समर्थन, वायरल वीडियो एडिटेड है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि अक्षय कुमार ने इमरान खान का समर्थन नहीं किया है।

Fact Check: Akshay Kumar did not support Imran Khan, viral video is edited

RSFC (टीम मोहाली) - पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को 9 मई को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 12 मई को दो सप्ताह के लिए जमानत दी गई थी। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों का दौर चला और हजारों लोगों ने इमरान का समर्थन किया। अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन किया है। वीडियो में अक्षय को इमरान खान के समर्थन में बोलते हुए सुना जा सकता है।

फेसबुक यूजर 'सच दी आवाज' ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि इमरान खान के पक्ष में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना समर्थन दिया है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि अक्षय कुमार ने इमरान खान का समर्थन नहीं किया है। वायरल यह वीडियो GOQii ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा है और वायरल वीडियो में ऑडियो को काट कर अलग से जोड़ा गया है।

स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस दावे पर की-वर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि मामले को लेकर हमें कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। अगर अक्षय कुमार ने इमरान का समर्थन किया होता तो यह खबर अब तक सुर्खियां बटोर चुकी होती।

आगे बढ़ते हुए हमने वीडियो के कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। खोज के दौरान हमें फिटनेस कंपनी 'GOQii' के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 22 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया यह पूरा वीडियो मिला। वीडियो में अक्षय कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। वीडियो में उन्हें GOQii वाइटल ECG और हार्ट हेल्थ के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है।

यह वीडियो 'GOQii' के यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है जिसमें भी वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं।

नतीजा: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि अक्षय कुमार ने इमरान खान का समर्थन नहीं किया है। वायरल यह वीडियो GOQii ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा है और वायरल वीडियो में ऑडियो को काट कर अलग से जोड़ा गया है।