Fact Check: दहेज में कार मांगने पर दूल्हे की पिटाई का यह वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है
इस वीडियो को मैथिली भाषा के कॉमेडी कलाकारों की एक टीम ने बनाया है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़ा आदमी दूल्हे की पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हे ने दहेज में कार मांगी तो लड़की के पिता ने दूल्हे की पिटाई कर दी।
फेसबुक पेज "Jagda Deep" ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''शादी के दिन लड़के ने स्कार्पियो मांगी और फिर देखें लड़की के पिता ने क्या किया #PunjabiNews #Newspunjabi #news''
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है। इस वीडियो को मैथिली भाषा के कॉमेडी कलाकारों की एक टीम ने बनाया है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उनपर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड ड्रामा है
हमें यूट्यूब पर 'मैथिली बाज़ार' नाम के चैनल द्वारा मई 2021का शेयर किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'आखिर क्यों विदाई के समय दूल्हा ने दुल्हन को पीटा और दूल्हे का बाप ने दूल्हा को पीटा'
आपको बता दें कि यह चैनल मैथिली भाषा में हास्य-मनोरंजन वीडियो बनाता है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, यह मैथिली भाषा का एक लोकप्रिय चैनल है, जहां मनोरंजन के उद्देश्य से मजेदार वीडियो अपलोड किए जाते हैं।
आपको बता दें कि हमने इस चैनल की पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे कलाकार कई अन्य वीडियो में भी मौजूद हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि वायरल वीडियो अभिनेताओं द्वारा बनाई गई एक कॉमेडी है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है। इस वीडियो को मैथिली भाषा के कॉमेडी कलाकारों की एक टीम ने बनाया है।