क्या अन्ना हजारे ने 'आप' सुप्रीमो के लिए किया इन शब्दों का इस्तेमाल? पढ़िए फैक्ट चेक रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि करीब 6 साल पुराना है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली) - देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आम आदमी पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर पार्टी को लेकर कई दावे वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अन्ना हजारे का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें आप सुप्रीमो के बारे में कठोर शब्द बोलते सुने जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो को निशाने पर लिया जा रहा है।
ट्विटर यूजर "प्रतीक खरे" ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह मेरा दुर्भाग्य है की अरविन्द कई सालों तक मेरे साथ रहा और फिर उसने एक पार्टी बनाई जिसमे भ्रस्ट लोग जुड़े और आज उसके 6 मे से 3 मंत्री भ्रस्टाचार के कारण जेल मे हैँ -अन्ना हजारे"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि करीब 6 साल पुराना है। अब पुराने वीडियो को हालिया मामलों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से सुना। अन्ना वीडियो में बोल रहे हैं, "मेरा दुर्भाग्य है कि अरविंद कई साल मेरे साथ रहे और फिर उन्होंने एक पार्टी बनाई, जिसमें भ्रष्ट लोग शामिल हुए और आज उनके 6 में से 3 मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं।"
अब इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च के जरिए मामले की जानकारी तलाशनी शुरू की।
वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है
हमें यह वायरल वीडियो मूवी टॉकीज नाम के यूट्यूब चैनल पर 24 सितंबर 2016 को अपलोड किया गया मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो के इंटरव्यू का अंश है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पत्रकार अन्ना हजार से पूछते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी बनाई और मुख्यमंत्री बने। दिल्ली के मौजूदा हालात पर आप क्या कहना चाहेंगे? अब जब उनके मंत्री तरह-तरह के मामलों से घिरे हुए हैं तो आप उन्हें देखकर क्या कहना चाहते हैं?
इसके जवाब में अन्ना हजारे ने एक वायरल बयान दिया था।
मतलब साफ था कि पुराने वीडियो को हाल के हालात से जोड़कर शेयर किया जा रहा था।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि करीब 6 साल पुराना है। अब पुराने वीडियो को हालिया मामलों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।