वोटिंग बूथ पर कब्ज़े का यह वीडियो न ही हाल का है और न ही हैदराबाद का है, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल वीडियो न तो हालिया है और न ही हैदराबाद का है।

Old Video Of Booth Capturing From West Bengal Viral In The Name Of Hyderabad Linked To Recent Elections 2024

Claim

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादल के मुस्लिम कार्यकर्ता वोटों में धांधली कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक शख्स को पोलिंग बूथ पर वोटिंग करते और बूथ को कब्ज़े में लेते देखा जा सकता है।

फेसबुक यूजर "तनरतरन आप मिनिस्टर" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''बीजेपी का गुंडाराज, हैदराबाद, औवेसी द्वारा बूथ पर कब्जा''

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल वीडियो न तो हालिया है और न ही हैदराबाद का है। वायरल वीडियो 2022 का है और पश्चिम बंगाल का है।

Investigation

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

"वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है और पुराना है"

हमें "एडिटर जी" द्वारा 27 फरवरी 2022 की प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है और नगर निगम चुनाव का है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो वार्ड नंबर 33 के बूथ नंबर 108 से वायरल हुआ है।

इसी सर्च में हमें मीडिया संस्थान आरोही न्यूज द्वारा 27 फरवरी 2022 की साझी एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें भी समान जानकारी साझा की गई और कैप्शन दिया गया, "साउथ दम दम में बूथ नंबर 108 पर कथित फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल हो गया"

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्ड नंबर 33 साउथ दमदम नगरपालिका चुनाव के लिए लेक व्यू स्कूल में वोटिंग हुई, जहां एजेंट ने मतदाताओं को रोका और ईवीएम का बटन खुद ही दबाया।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल वीडियो न तो हालिया है और न ही हैदराबाद का है। वायरल वीडियो 2022 का है और पश्चिम बंगाल का है।

Result- Misleading

Our Sources 

News Of Editor Ji Shared On 27 Feb 2022

News Report Of TV9 Bangla Shared On 27 Feb 2022

News Report Of Arohi News Shared On 27 Feb 2022

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।