फर्जी खबरों से बचें: यह वीडियो हाल ही में अमेरिका में आए भूकंप का नहीं, बल्कि 2018 का है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 का है।

Fact Check Old video earthquake in US viral as recent

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर भूकंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वीडियो अमेरिका से आया है, जहां अलास्का शहर में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इस वीडियो में भूकंप के दौरान एक घर के अंदर अफरा-तफरी देखी जा सकती है।

मीडिया एजेंसी न्यूज ओनली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके, लोग अपने घरों और दफ्तरों से भागे, अब सुनामी की चेतावनी है''

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 का है। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है।

स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो 2018 का है...

हमें वीडियो के बारे में लिटिल थिंग्स पर एक लेख मिला। आर्टिकल में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो को ViralHog नाम के यूट्यूब चैनल ने 5 दिसंबर 2018 को शेयर किया था।

ViralHog द्वारा प्रकाशित उपरोक्त वीडियो विवरण के अनुसार, वायरल वीडियो 30 नवंबर, 2018 को एंकरेज, अलास्का में आए भूकंप का है।

WKRC लोकल 12 द्वारा 2 दिसंबर 2018 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, वीडियो एंकोरेज, अलास्का के जेसी एल्मोर के घर का है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 का है। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है।