फर्जी खबरों से बचें: सोशल मीडिया पर वायरल कार के बहने का यह वायरल वीडियो पुराना है
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है।
RSFC (Team Mohali)- उत्तर भारत में बाढ़ के चलते हालातों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यात्रियों से भरी एक गाड़ी को पानी के तेज बहाव में बहते देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को हाल ही में आई बाढ़ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
एक नामी मीडिया संस्थान ने 17 जुलाई 2023 को इस वीडियो को लाइव करते हुए लिखा, 'तबाही से पंगा लेना पड़ा महंगा, देखते ही बह गई गाडी और उसमें सवार व्यक्ति!''
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है। यह वीडियो जुलाई 2022 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो सूडान का है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
इस सर्च के दौरान हमें यह वीडियो कई पुराने पोस्ट में अपलोड हुआ मिला। लिंक 2022 के थे और वीडियो कथित तौर पर सूडान का बताया गया था।
www.archyde.com नाम की वेबसाइट ने 24 जुलाई, 2022 को इस मामले के बारे में एक खबर प्रकाशित की और शीर्षक लिखा, "SUDAN.. WITNESS A DRIVER WHO VENTURED ACROSS A VALLEY DURING THE FLOW OF TORRENTS, AND THE DISASTER STRUCK"
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह वीडियो सूडान के साउथ कोर्डोफन राज्य का है।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई खबरें मिलीं। मामले से जुड़ी खबरें alsudantoday.com और turkeyalyawm.com पर क्लिक कर पढ़ी जा सकती हैं।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है। यह वीडियो जुलाई 2022 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो सूडान का है।