Fact Check Today: टाटा की इलेक्ट्रिक नैनो? नहीं, यह तस्वीर नैनो की नहीं है- Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

वायरल हो रही तस्वीर टाटा कंपनी की कार की नहीं है।

Fact Check Today Tata electric Nano Photo viral News In Hindi

Fact Check Today Tata electric Nano Photo viral News In Hindi: सोशल मीडिया पर एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि टाटा कंपनी ने इलेक्ट्रिक नैनो गाड़ी लॉन्च कर दी है। दावे के मुताबिक यह गाड़ी पावरफुल बैटरी से लैस होगी जो 320किलोमीटर की रेंज तय करेगी।

फेसबुक यूज़र संदीप लुम्बा सहारा ने वायरल तस्वीर साझा की और लिखा, "टाटा कंपनी की नई नैनो Its a beautiful car 🚗...    thanks for tata group #rattantata"
 

इस वायरल पोस्ट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रही तस्वीर टाटा कंपनी की कार की नहीं है। यह गाड़ी चीन की बेस्टन ब्रांड की शाओमा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार है।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया।

वायरल तस्वीर टाटा नैनो की नहीं है

सर्च के दौरान हमें यह तस्वीर कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुई मिली। हिंदुस्तान टाइम्स ने इस तस्वीर को अपनी एक खबर में प्रकाशित किया और हेडलाइन लिखी, "Up to 1200kms on a single charge! Bestune Xiaoma mini EV starts at ₹3.5 lakh"

यह खबर 23सितंबर 2023को प्रकाशित हुई थी और यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह कार चीन की बेस्टन ब्रांड शाओमा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार है। खबरों के मुताबिक कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 3.5लाख रुपये तय की है और यह कार सिंगल चार्ज में 1200किलोमीटर तक चलेगी।

इस खबर को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

इसी तरह इस कार के बारे में प्रकाशित लाइव हिंदुस्तान की खबर को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

क्या टाटा लेकर आ रही है नई नैनो? 

आपको बता दें कि इस दावे को लेकर हमने टाटा के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया और खबरें भी ढूंढी मगर हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रही तस्वीर टाटा कंपनी की कार की नहीं है। यह गाड़ी चीन की बेस्टन ब्रांड की शाओमा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार है।

Sources 

Media Report Published By Hindustan Times

Media Report Published By Live Hindustan 

(For more news apart from Fact Check Today Tata electric Nano Photo viral News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)