Fact Check: किसान द्वारा सड़क पर प्याज फेंके जाने का यह मामला 2018 का है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 से वायरल है..

Fact Check: This case of farmer throwing onions on the road is from 2018

RSFC (टीम मोहाली) -सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान ट्राली भरे प्याज सड़क के चौराहे पर फेंकता नजर आ रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो हाल ही का है और महाराष्ट्र के नासिक से सामने आया है।

फेसबुक पेज Jagda deep ने 11 मई 2023 को एक वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "किसानों का हुआ बुरा हाल #PunjabiNews #News #Newspunjabi"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 से वायरल है जब एक किसान ने अपनी फसल का सही दाम नहीं मिलने के कारण प्याज से भरी ट्राली को सड़क पर फेंक दिया था।

स्पोक्समैन की पड़ताल;

जांच शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरों को खोजना शुरू किया।

वायरल वीडियो 2018 का है..

हमें इस मामले से जुड़ी कई पुरानी पोस्ट मिलीं जिनमें वायरल वीडियो को शेयर किया गया था। इन पोस्ट से यह तो साफ हुआ कि वायरल वीडियो काफी समय से वायरल हो रहा है। हमें सबसे पुरानी पोस्ट 1 दिसंबर 2018 की मिली। ट्विटर यूजर मोरे नंदू बाबूराव ने 1 दिसंबर, 2018 को वायरल वीडियो को शेयर किया और लिखा, "प्याज के दाम गिरणे वजसे किसानोने सडक पर फेंके प्याज : नाशिक महाराष्ट्र"

अब इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने न्यूज सर्च शुरू किया। हमें इस मामले पर एनडीटीवी की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 18 दिसंबर 2018 को यूट्यूब पर शेयर की गई थी और इसमें बताया गया था कि महाराष्ट्र के नासिक में किसानों ने अपनी फसल का सही दाम नहीं मिलने की वजह से प्याज सड़कों पर फेंक दिए। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं।

मतलब साफ था कि वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 का है जिसे अब हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2018 से वायरल है जब एक किसान ने अपनी फसल का सही दाम नहीं मिलने के कारण प्याज से भरी ट्राली को सड़क पर फेंक दिया था।