Fact Check: एक तो यह वायरल वीडियो पुराना और दूसरा यह नंगल डैम का नहीं बल्कि हिमाचल के चंबा का है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2018 का है...

Fact Check Old video from Himachal Chamba viral as recent as Flood Alert by Nangal Dam

RSFC (Team Mohali)-  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुल से तेज अलार्म की आवाज सुनी जा सकती है और पुल के नीचे पानी का बहुत तेज बहाव देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि नंगल बांध पर अधिकारियों ने खतरे का अलार्म बजा दिया है।

फेसबुक यूजर गुरलाल बराड़ ने 9 जुलाई, 2023 को वीडियो शेयर किया और लिखा, "नांगल बांध पर अधिकारियों द्वारा खतरे का अलार्म बजाया गया है, सावधान रहें।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2018 का है और यह नंगल डैम का नहीं बल्कि हिमाचल के चंबा का है।

पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के की फ्रेम्स निकालकर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया।

सर्च के दौरान हमें यूट्यूब अकाउंट Chamba Update - Funtus द्वारा साल 2018 में शेयर किया गया यह वायरल वीडियो मिला। वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो चंबा के बालू ब्रिज का है।

अब इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया तो फेसबुक पर कई पुराने पोस्ट में यह वीडियो अपलोड किया मिला। इसी सर्च के दौरान हमें मीडिया आउटलेट डीडी न्यूज द्वारा 23 सितंबर 2018 को शेयर किया गया वायरल वीडियो मिला। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, "रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से चम्बा ज़िला के कई उपमंडलों को जोड़ने वाले बालू पुल पर वाहनो कि आवहजाही बंद की"

अब हमने अंतिम पुष्टि के लिए गूगल मैप्स पर बालू ब्रिज को खोजा और पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे पुल और बालू ब्रिज में कई समानताएं हैं।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2018 का है और यह नंगल डैम का नहीं बल्कि हिमाचल के चंबा का है।