Fact Check: पिंजरे में बंद लड़की का यह वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक का हिस्सा था
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। ये वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक का हिस्सा था।
RSFC (Team Mohali)-पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की को पिंजरे में नशे की मांग करते हुए देखा जा सकता है। राजनीतिक नेताओं समेत कई यूजर्स ने इस वीडियो को वायरल कर पंजाब सरकार पर निशाना साधा।
अकाली दल नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने भी इस वायरल वीडियो को शेयर किया। इस पोस्ट को नीचे देखा जा सकता है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। ये वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक का हिस्सा था। अब नाटक के वीडियो को असल समझकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो पर "ट्रू टॉक टीवी" का लोगो है। इसलिए हम आगे बढ़े और True Talk TV के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर गए।
बता दें कि पेज पर मूल वीडियो नहीं था। हमने पाया कि मूल वीडियो को इस पेज से हटा दिया गया है।
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड प्ले था
हमारी खोज के दौरान हमने पाया कि यह पेज "Maluka TV" द्वारा संचालित किया जाता है। इसीलिए हम मलूका टीवी के फेसबुक पेज पर गए। पेज पर हमें वायरल वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण मिला। लाइव वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि यह वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक था। वीडियो के जरिए कहा गया कि हम सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाते रहते हैं और ये वीडियो उसी का एक हिस्सा था। स्पष्टीकरण में यह स्पष्ट किया गया कि मूल वीडियो 10 मिनट का था लेकिन उसमें से केवल लड़की वाला यह हिस्सा काटकर शरारती तत्वों द्वारा वायरल कर दिया गया।
अब हम आगे बढ़े और 'Maluka TV' से संपर्क किया। हमसे बात करते हुए मैनेजमेंट अधिकारी ने साफ किया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक था, कोई वास्तविक घटना नहीं।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। ये वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक का हिस्सा था। अब नाटक के वीडियो को असल समझकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।