Fact Check: क्या 'आप ' नेता संजय सिंह ने अपनी पार्टी के नेता को पीटा? नहीं, वायरल दावा फर्जी है
वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह नहीं है और ना ही इसका आप पार्टी से कोई संबंध है।
सोशल मीडिया पर एक मीटिंग के दौरान हुए झगड़े का एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक बैठक के दौरान अपनी ही पार्टी के किसी नेता को जूतों से पीट दिया और इसके जवाब में नेता ने भी संजय सिंह को जूतों से पीटा। इस वीडियो को हालिया बता कर वायरल किया जा रहा है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह नहीं है और ना ही इसका आप पार्टी से कोई संबंध है। वीडियो भाजपा नेताओं के बीच में हुई मारपीट का है।
वायरल पोस्ट
फ़ेसबुक यूज़र अजीत देसाई ने नवंबर 2022 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मिटिंग चल रही थी जिसमें सांसद संजयसिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता को जूते से पीटा.... सामने वाले ने संजयसिंह को जूते से पीटा.... ये दिल्ली नहीं सम्हाल पा रहे हैं और अब गुजरात में सरकार बनाने के ख्वाब देख रहे हैं....!!!!???????????????????????? इस पोस्ट सहित वीडियो पूरे गुजरात मे भेजो"
पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमें इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और "जिला योजना समिति जनपद संत कबीर नगर" लिखा नज़र आया।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने "जिला योजना समिति जनपद संत कबीर नगर नेता लड़े" कीवर्ड सर्च से अपनी शुरुआत की।
बता दें कि वायरल वीडियो BJP नेताओं के बीच में हुई मारपीट का है
हमें इस मामले को लेकर Amar Ujala की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट का टाइटल था, "संत कबीर नगर मारपीट प्रकरण: भाजपा सांसद व विधायक दोनों लखनऊ तलब"
खबर के अनुसार, "कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की शाम जिला योजना समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने ही खलीलाबाद (संतकबीरनगर) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए। विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने की बात पर दोनों इस कदर आगबबूला हुए कि एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान सांसद ने विधायक को खींचकर जूते से मारा, जबकि विधायक ने भी सांसद को कई तमाचे जड़ दिए।"
इस मामले के दूसरे ऐंगल के वीडियो को BBC की खबर में यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह नहीं है और ना ही इसका आप पार्टी से कोई संबंध है। वीडियो भाजपा नेताओं के बीच में हुई मारपीट का है।
Claim- AAP Leader Sanjay Singh Beats His Party Leader
Claimed By- FB User Ajit Desai
Fact Check- Fake