CM भगवंत मान के साथ मारपीट का नहीं है यह वायरल हो रहा वीडियो, Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया।

viral video is not of assault on CM Bhagwant Mann, Fact Check report

Claim 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीली पगड़ी पहने एक शख्स पर हमला होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ शख्स पर बेरहमी से हमला कर रही है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं।

X अकाउंट Adv.Gurdeep Singh Sandhu ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "भगवंत मान की आज पिटाई हो गयी" 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि जम्मू के गोल गुजराल इलाके का है जब 13 अप्रैल 2024 को जाट दिवस रैली निकालते समय युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला किया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं हैं।

Investigation 

आपको बता दें कि यह वीडियो आप नेता के नाम पर अप्रैल 2024 में भी वायरल हुआ था और उस वक्त भी वायरल दावे का स्पोक्समैन टीम ने फैक्ट चेक किया था। हमारी पिछली पड़ताल यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती है।

पिछली बार यह वीडियो अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वायरल किया गया था। उक्त वीडियो में पत्रकार की आवाज सुनी जा सकती थी। पत्रकार वीडियो में जेके चैनल और इस जगह को गोल गुजराल का बता रहा था।

हमने इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया था और हमें 13 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया मूल वीडियो मिला था। फेसबुक पेज "JK Rozana News" ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "Breaking Jammu - युवा जाट सभा की रैली मे हुआ हंगामा  Amandeep Singh Boparai Page पर हुआ हमला @followers JK Rozana News"

मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो में युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय हैं।

हमने इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया था और हमें इस मामले से जुड़ी कई खबरें मिलीं थी। फेसबुक पेज जेके लाइव ने अपनी रिपोर्ट में हमले को लाइव कवर किया था। इस मामले पर जेके चैनल ने 13 अप्रैल 2024 को लाइव हेडलाइन लिखी थी, "Amandeep Boparai को पुलिस ने किया d€tain , gol gujral मे यह क्या हुआ"

आपको बता दें कि इस लाइव रिपोर्ट में वायरल वीडियो जैसा ही नजारा देखा जा सकता था। इस रिपोर्ट से यह भी साफ हुआ कि यह मामला 13 अप्रैल 2024 का था और वीडियो जम्मू के गोल गुजराल इलाके का था जहां युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला हुआ था।

हमने वीडियो को लेकर अमनदीप सिंह बोपाराय के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक किया था। आपको बता दें कि अमनदीप ने इस मामले पर लाइव होकर मामले की जानकारी साझा की थी। अमनदीप की ओर से बताया गया कि 13 अप्रैल 2024 को उनके द्वारा जाट दिवस रैली की घोषणा की गई थी और इस रैली के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था।

बता दें कि इस मामले के बाद अमनदीप ने स्थानीय मीडिया हाउस को इंटरव्यू भी दिया था। नीचे आप जम्मू संवाद के साथ अमनदीप का साक्षात्कार देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इस मामले पर हमने जम्मू संवाद के पत्रकार अमित अजरावत से भी बात की थी। अमित ने बताया था कि वायरल वीडियो जम्मू के गोल गुजराल इलाके का था जब 13 अप्रैल 2024 को जाट दिवस रैली निकालते समय युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला किया गया था। यह हमला स्थानीय सिख लड़कों द्वारा किया गया था जिन्होंने पहले भी अमनदीप को धमकी दी थी।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि जम्मू के गोल गुजराल इलाके का है जब 13 अप्रैल 2024 को जाट दिवस रैली निकालते समय युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला किया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं हैं।

Result- Fake

Our Sources

Post Of "JK Rozana News" Shared On 13 April 2024

News Report Of JK Channel Shared On 13 April 2024

Post Of Amandeep Singh Boparai Shared On 13 April 2024

Youtube Interview Report Of Jammu Samvad Shared On 13 April 2024

Phyical Verification Quote Over Call With Jammu Samvad Journalist Amit Ajrawat

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।