Fact Check: जैसी करनी वैसी भरनी? जानिए इस वायरल वीडियो का असल सच

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोजाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है जिसे वास्तविक घटना के रूप में प्रसारित किया जा रहा है।

Fact Check: Bharni as it is? Know the real truth of this viral video

RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब लड़की उस व्यक्ति को सिगरेट पीने से रोकती है तो वह व्यक्ति लड़की के साथ दुर्व्यवहार करता है, बाद में वीडियो में शख्स खुद ही दिल का दौरा पड़ने से गिर जाता है। यूजर्स इस वीडियो को सच्ची घटना बताकर 'जैसी करनी वासी भरनी' टाइटल देकर वायरल कर रहे हैं।

फेसबुक पेज "गिल हंडियाया" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जैसी करनी वैसी भरनी'

रोजाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है जिसे वास्तविक घटना के रूप में प्रसारित किया जा रहा है।

स्पोक्समैन की जांच;

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड नाटक है

सर्च के दौरान हमें यह वीडियो 12 सितंबर 2023 को 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया स्क्रिप्टिड नाटक है।

आपको बता दें कि इस चैनल पर ऐसे और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं। 

निष्कर्ष- रोजाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है जिसे वास्तविक घटना के रूप में प्रसारित किया जा रहा है।