Fact Check: बीजेपी का पोस्टर फाड़ती महिला का ये वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि बेंगलुरु का है
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और गुजरात का नहीं बल्कि बेंगलुरु का है जहां कांग्रेस..
21 नवंबर, मोहाली (Team RSFC) - गुजरात चुनाव 2022 के प्रचार के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला भाजपा के पोस्टर को फाड़ती नजर आ रही है। अब इस वीडियो को गुजरात का बताकर वायरल किया जा रहा है और बीजेपी का मजाक बनाया जा रहा है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और गुजरात का नहीं बल्कि बेंगलुरु का है जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी का पोस्टर फाड़ दिया था।
वायरल पोस्ट
फेसबुक पेज "ख़बर पंजाब दी" ने 18 नवंबर 2022 को एक वायरल वीडियो साझा किया और लिखा, "चलिए गुजरात में चुनाव से पहले ही परिणामों के साथ शुरू करते हैं"
इस पोस्ट को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और इस बोर्ड पर लिखी भाषा को गूगल लेंस की मदद से ट्रांसलेट करने की कोशिश की। आपको बता दें कि हमें पता चला कि बोर्ड पर कन्नड़ भाषा लिखी हुई है।
आगे बढ़ते हुए हमने कीवर्ड सर्च के जरिए इस वीडियो को ढूंढना शुरू किया। आपको बता दें कि वायरल वीडियो को Pratidvani.com नामक फेसबुक पेज ने 18 जुलाई 2022 को शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए पेज ने कन्नड़ भाषा में कैप्शन लिखा था। कैप्शन के मुताबिक, मामला बेंगलुरु विधानसभा का है जहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी का पोस्टर फाड़ दिया था।
इस मामले पर और रिसर्च करने पर हमें जुलाई 2022 में प्रकाशित कई खबरें मिलीं। खबरों के मुताबिक, मामला बेंगलुरु विधानसभा का है, जहां कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता CT रवि के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी का फ्लेक्स बोर्ड फाड़ दिया था।
इस मामले से जुड़ी Times Now की खबर नीचे क्लिक कर देखी जा सकती है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और गुजरात का नहीं बल्कि बेंगलुरु का है जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी का पोस्टर फाड़ दिया था।