Fact Check:क्या कनाडा में RSS पर प्रतिबंध लगा दिया गया है? जानिए वायरल वीडियो क्लिप का असल सच
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि कनाडा सरकार ने अभी तक आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है।
RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स भारत और कनाडा के रिश्ते के बारे में बात करता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि कनाडा सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगा दिया है।
फ़ेसबुक पेज Tuhadi Awaz Paris To ने वायरल वीडियो को साझा किया और लिखा, "आरएसएस संगठन कनाडा में बैन #cnada।"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि कनाडा सरकार ने अभी तक आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
जांच शुरू करते हुए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च के जरिए मामले की जानकारी तलाशनी शुरू की। आपको बता दें कि वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई आधिकारिक खबर या बयान हमें नहीं मिला।
आगे बढ़ते हुए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से सुना। वीडियो में व्यक्ति 4 मुख्य मांगें रखता है:
1. भारत से कनाडाई राजदूत को तुरंत वापस बुलाया जाए।
2. भारतीय राजदूत उच्चायुक्त श्री संजय कुमार वर्मा को कनाडा से निष्कासित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
3. भारत और कनाडा के बीच व्यापार पर रोक लगाई जाए।
4. विश्व सिख संगठन (डब्ल्यूएसओ) के साथ मिलकर मांग की कि आरएसएस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए और उसके सदस्यों को कनाडा से निष्कासित किया जाए।
जब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च किया तो हमें मशहूर मीडिया आउटलेट अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, हाउस ऑफ कॉमन्स में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए सिख और मुस्लिम नेताओं ने मांग की कि सरकार कनाडा में उनके खिलाफ संभावित खतरों को रोकने के लिए कदम उठाए। कनाडा के विश्व सिख संगठन और नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम (एनसीसीएम) ने भी हरदीप सिंह निज्जर के लिए न्याय की मांग की।
वीडियो में दिख रहा शख्स नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (एनसीसीएम) के सीईओ स्टीफन ब्राउन हैं। यहां ध्यान देने की बात कि कनाडाई मुसलमानों की राष्ट्रीय परिषद 'एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और गैर-लाभकारी संगठन' है और इसका कनाडा सरकार से संबंध नहीं है।
मतलब साफ था कि वायरल वीडियो में कनाडा सरकार का कोई अधिकारी नहीं है और कनाडा सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि कनाडा सरकार ने अभी तक आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है।