भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी का वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल, Fact Check रिपोर्ट
पुराना वीडियो वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
RSFC (Team Mohali)- सिख रागी भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी का कीर्तन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिख और हिंदू समुदाय ने मिलकर भगवान राम को याद करने के लिए कीर्तन किया। इस वीडियो में राम नाम सुना जा सकता है.
ट्विटर अकाउं Ratan Sharda ?? रतन शारदा ने 21 जनवरी 2024 को एक वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, ''#Ayodhya - Today Sikhs and Hindus together remembered Prabhu Ram and Guru Nanak Dev ji at Ram Ki Pedhi, Paid tribute to Guru Gobind Singh Ji. "
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है और इसका राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। अब पुराना वीडियो वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर कीवर्ड सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
आपको बता दें कि इस वीडियो का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। हमें यूट्यूब पर 13 जनवरी 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला। भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी ने इस कीर्तन का पूरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Ram Ram Bol I Bhai Manpreet Singh ji Kanpuri I Akj Samagam Mumbai"
जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम फरवरी 2019 में मुंबई में आयोजित किया गया था जहां शबद राम राम बोल का जाप किया गया था।
मतलब साफ था कि पुराने वीडियो को भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है और इसका राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। अब पुराना वीडियो वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।