Fact Check: यूपी में मुस्लिम व्यक्ति के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो फिर हो रहा वायरल, जानें वीडियो का सच

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि जून 2021 का है..

Old video of a fight with a Muslim man in UP is going viral again

आरएसएफसी (टीम मोहाली)-एक बुज़ुर्ग के साथ बेहरहमी के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो देश के उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां कथित कट्टर हिंदुत्व संबंधित भीड़ ने एक मुस्लिम को घेर कर पीटा और उस बुज़ुर्ग की दाढ़ी काट दी।

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट Majid Freeman ने 23 अप्रैल 2023 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Heartbreaking. A Hindutva mob in Uttar Pradesh lynched an elderly Muslim man & subjected him to a brutal attack, before cutting his beard off with scissors.This everyday cowardly Hindutva extremism against Muslims & minorities needs to be stopped. #India"

 

 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि जून 2021 का है जब बुलंदशहर के निवासी को कुछ युवकों ने बेहरहमी से पीटा था। पुलिस ने इस मामले में कोई साम्प्रदायिक एंगल न होने का दावा किया था। इस मामले में आरोपी दोनों पक्षों के निकले थे।

पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले को लेकर कीवर्ड सर्च के ज़रिए खबरें ढूंढनी शुरू की।

बता दें कि यह वीडियो पुराना है..

हमें इस मामले को लेकर India TV की 15 जून 2021 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबक मामला 5 जून का था जब बुलंदशहर निवासी अब्दुल समद यूपी के ग़ाज़ियाबाद आए थे और युवकों ने उनके साथ मारपीट की थी। 

रिपोर्ट में पुलिस का आधिकारिक बयान था। पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर बताया था कि अब्दुल समद ताबीज़ बनाने का काम करते हैं और उन्होंने ने कुछ ताबीज़ इन लड़कों के लिए बनाए थे। क्योंकि लड़कों को लगा कि ताबीज़ का उल्टा असर हो रहा है तो इसीलिए उन्होंने बुज़ुर्ग के साथ मारपीट की।

पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायक एंगल होने से इनकार किया है हालांकि बुज़ुर्ग ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले युवकों ने उन्हें वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगाने को कहा था।

इस मामले को लेकर अमर उजाला की रिपोर्ट में लिखा है, "बुजुर्ग तांत्रिक अब्दुल समद ने ताबीज बनाने के 13 लाख रुपये लिए थे, उसका कैंटर अपने बेटे के नाम करा लिया था, इसके बाद उसने प्रवेश गुर्जर के लिए तंत्र-मंत्र भी किया था, लेकिन इससे कुछ फायदा होने के बजाय उल्टा असर हुआ...यह दावा मंगलवार को अभय गुर्जर उर्फ कल्लू के पिता ज्ञानेंद्र ने किया। प्रवेश के साथ मिलकर समद को पीटने और उसकी दाढ़ी काटने के मामले में अभय भी जेल गया है। वह मुख्य आरोपी प्रवेश का दोस्त है। ज्ञानेंद्र का कहना है कि उनके बेटे ने उन्हें पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी थी।"

साथ ही हमें इस मामले में कई और रिपोर्ट मिली। NDTV की इस मामले को लेकर रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। 

https://www.ndtv.com/india-news/muslim-man-assaulted-in-ups-loni-attackers-forcibly-cut-his-beard-2463327
 

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक की वीडियो बाइट निचे क्लिक कर सुनी जा सकती है।

 

 

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि जून 2021 का है जब बुलंदशहर के निवासी को कुछ युवकों ने बेहरहमी से पीटा था। पुलिस ने इस मामले में कोई साम्प्रदायिक एंगल न होने का दावा किया था। इस मामले में आरोपी दोनों पक्षों के निकले थे।