Fact Check: पिज़्ज़ा शॉप में लड़ रहे पंजाबियों का यह वीडियो कनाडा का नहीं ऑस्ट्रेलिया का है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कनाडा का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का पुराना मामला है।

Fact Check Old video from Australia viral in the name of Canada

RSFC (Team Mohali) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिख समुदाय के लोग एक पिज्जा शॉप के अंदर आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक सिख शख्स दुकान में घुसकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर फोन पर गाली देने का आरोप लगाता नजर आ रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि यह मामला कनाडा से सामने आया है और इस वीडियो को शेयर कर पंजाबियों के वलायत में बुरे व्यवहार करने की जानकारी पेश की जा रही है।

फेसबुक पेज 'पंजाबी न्यूज टीवी' ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कनाडा लगाएगा पंजाबियों पर बैन, देखिए इस पंजाबी युवक की हरकतें।'

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कनाडा का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का पुराना मामला है। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और इस पोस्ट पर आए कमेंट्स भी पढ़े। आपको बता दें कि कई यूजर्स ने इस वीडियो को पुराना बताया है और इसे ऑस्ट्रेलिया का बताया है। एक यूज़र ने वीडियो को "हंट क्लब क्रैनबोर्न, ऑस्ट्रेलिया" बताया।

अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें तलाशनी शुरू कीं। आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो हमें 2 साल पहले मेटा पर अपलोड मिला।

मेटा के पेज रोज़ाना पंजाब न्यूज़ ने 20 फरवरी 2021 को यह वायरल वीडियो लाइव किया और लिखा, "हंट क्लब क्रैनबोर्न मेलबर्न, कौन झूठा है, कौन सच्चा है, लेकिन जुलूस सारे समुदाय का निकल रहा है।"

हमारी अब तक की पड़ताल से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो पुराना है।

"अब बारी थी इस वीडियो का स्थान पता लगाने की"

हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि जिस पिज़्ज़ा की दुकान पर लोग जाते हैं वो बेलिसिमो पिज़्ज़ा कंपनी की ब्रांच है। हमने हंट क्लब क्रैनबोर्न, ऑस्ट्रेलिया के साथ Google Maps र इस दुकान को खोजा। आपको बता दें कि वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया का ही है। नीचे आप वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट गूगल मैप्स सर्च रिजल्ट के साथ एक कोलाज में देख सकते हैं, जो स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है।

नतीजा - रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कनाडा का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का पुराना मामला है। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है।