ग्रह मंत्री के एडिटेड वीडियो से लेकर ED की रेड तक, पढ़ें Top 5 Fact Checks

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

इस हफ्ते के "टॉप 5 फैक्ट चेक" लेकर आए हैं।

From Planet Minister's edited video to ED's raid, read Top 5 Fact Checks

RSFC (Team Mohali)- "सोशल मीडिया अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जिस पर दिन-ब-दिन फर्जी खबरें ज्यादा देखने को मिल रही हैं। राजनीतिक पार्टियों का प्रोपेगेंडा और किसी भी धार्मिक समुदाय के खिलाफ जहर अब सोशल मीडिया पर आम वायरल होता नजर आ जाता है। इन वायरल दावों की जांच रोज़ाना स्पोक्समैन के द्वारा की जाती है। हमारी फैक्ट चेक टीम हर वायरल झूठ का सच आपके सामने पेश करने की कोशिश करती है। अब इसी कोशिश के आधार पर हम आपके लिए इस हफ्ते के "टॉप 5 फैक्ट चेक" लेकर आए हैं।

1. पीएम मोदी की डिग्रियों को लेकर अमित शाह का वायरल यह वीडियो एडिटेड है, पढ़ें Fact Check रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके साथ दावा किया गया कि अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों को फर्जी बताया। इस वीडियो में अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता था, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रधानमंत्री की डिग्रियां फर्जी हैं, यह सच नहीं है''

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो एडिटेड था। गृह मंत्री ने पीएम मोदी की डिग्रियों को फर्जी नहीं बताया था।

इस पुरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

2. Fact Check: अमित शाह ने बीजेपी नेता को वोट न देने की बात नहीं कही, वायरल वीडियो एडिटेड है

 

मध्य प्रदेश 2023 की चुनावी सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता था, ''आप 17 तारीख को जब वोट देने जाएं, तब एक बात याद रखना कि मनोज निर्भय सिंह को विधायक बनाने के लिए वोट नहीं देना है।”

इस वीडियो को वायरल कर दावा किया गया कि अमित शाह ने मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता को वोट न देने की बात कही थी।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड था। अमित शाह ने बीजेपी नेता को वोट न देने की बात नहीं कही थी।

इस पुरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

3. Fact Check: दहेज में कार मांगने पर दूल्हे की पिटाई का यह वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बूढ़ा आदमी दूल्हे की पिटाई करता नजर आ रहा था। वीडियो वायरल कर दावा किया गया कि शादी समारोह के दौरान दूल्हे ने दहेज में कार मांगी तो लड़की के पिता ने दूल्हे की पिटाई कर दी।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड नाटक था। इस वीडियो को मैथिली भाषा के कॉमेडी कलाकारों की एक टीम ने बनाया था।

इस पुरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

4. Fact Check : ED के छापे का ये वीडियो कोलकाता का है, इसका जोधपुर के कांग्रेस नेता से कोई लेना-देना नहीं है

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें छापेमारी होती देखी जा सकती थी। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि इस छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं। अब इस वीडियो को वायरल कर दावा किया गया कि मामला जोधपुर का है, जहां कांग्रेस नेता के घर पर ईडी ने छापेमारी की और करोड़ों रुपये बरामद किए। इस वीडियो को वायरल कर कांग्रेस और आप दोनों दलों पर निशाने साधे गए।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो जोधपुर का नहीं बल्कि कोलकाता का था। इस वीडियो का किसी कांग्रेस नेता से कोई लेना-देना नहीं था।

इस पुरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

5. Fact Check: दिवाली के जश्न के बाद दीयों से तेल भरती गरीब लड़की की यह तस्वीर 2019 की है

 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। इस तस्वीर में एक लड़की दीयों से बोतल में तेल भरती नजर आ रही थी। यूजर्स इस तस्वीर को हालिया बताकर वायरल कर रहे थे।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि 2019 की थी। अब फिर पुरानी तस्वीर वायरल कर लोगों को गुमराह किया गया।

इस पुरे Fact Check को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

यह थे इस हफ्ते के Top 5 Fact Checks... रोज़ाना हमारे Fact Check पढ़ने के लिए हमारे Fact Check सेक्शन पर विज़िट करें।