राम मंदिर बनने पर बधाई वाला वीडियो इटली के प्रधानमंत्री ने जारी नहीं किया, Fact Check रिपोर्ट
वायरल वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों का धन्यवाद कर रहीं थी।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सबसे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भारतीय हिंदुओं को बधाई दी। 12 सेकंड के वायरल वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी को इटालियन भाषा में बोलते हुए सुना जा सकता है।
ट्विटर अकाउंट डूंगर सिंह ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''प्राण प्रतिष्ठा के बाद सबसे पहली बधाई आ गई, इटली की @GiorgiaMeloni की तरफ से''
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों का धन्यवाद कर रहीं थी। इस वीडियो का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कोई लेना-देना नहीं है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को जॉर्जिया मेलोनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ढूंढना शुरू किया।
आपको बता दें कि हमें जॉर्जिया द्वारा 15 जनवरी 2024 को शेयर किया गया असल वीडियो मिला। जियोर्जिया मेलोनी ने वीडियो को इटैलियन भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया है। जॉर्जिया ने वीडियो को कैप्शन दिया "Grazie. Siete la mia forza!" जिसका हिंदी अनुवाद होता है, 'धन्यवाद, आप सभी मेरी ताकत हैं।'
आपको बता दें कि इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया और हमें वीडियो के बारे में कई रिपोर्ट मिलीं। आपको बता दें कि वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसको का धन्यवाद कर रही थीं न कि राम मंदिर के उद्घाटन पर भारतीय हिंदुओं को बधाई दे रही थीं।
इस मामले पर www.ilgazzettino.it की रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों का धन्यवाद कर रहीं थी। इस वीडियो का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कोई लेना-देना नहीं है।