Fact Check Today: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विरोध का यह वीडियो हालिया नहीं 2022 का है, Fact Check रिपोर्ट
इसे हालिया 2024 के लोकसभा चुनावों से जोड़ वायरल किया जा रहा है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का लोगों की भीड़ द्वारा विरोध करते हुए देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हालिया है और इसे हालिया 2024 के लोकसभा चुनावों से जोड़ वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को फेसबुक यूजको शेयर किया था।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है। अब पुराने वीडियो को हालिया 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले की जानकारी ढूंढनी शुरू की।
"2022 का है वायरल वीडियो"
हमें यही वीडियो 16 जून 2022 को 'पंजाबी हब टीवी' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया मिला। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो साल 2022 में संगरूर में होने वाले ज़मीनी चुनाव से जुड़ा है।
इसी तरह हमें फेसबुक पेज 'बरनाला हेडलाइन' पर 16 जून 2022 को शेयर किया गया यह समान वीडियो मिला।
मतलब साफ था कि अब पुराने वीडियो को हालिया 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2022 का है। अब पुराने वीडियो को हालिया 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Result- Misleading
Our Sources
Meta Post Of Punjabi Hub Tv Shared On16 June 2022
Meta Post Of Barnala Headline Shared On16 June 2022
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें पर ई-मेल करें।
(For more news apart from Fact Check Old video of Punjab CM Bhagwant Mann Facing Protest SHared As Recent Linked With Elections 2024, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)