Fact Check: गंदे पानी से नहीं बन रही थी बिरयानी, बजरंग दल के लोगों ने फैलाया झूठ

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है।

Fact Check No no gutter water being used to make biryani

RSFC (Team Mohali) -हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोगों को एक ढाबे पर जाकर हंगामा करते देखा गया. वीडियो में दिख रहे लोग दावा कर रहे हैं कि ढाबे में गटर के गंदे पानी से खाना बनता है। अब यूजर्स इसे वायरल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि शामा बिरयानी ढाबा के लोग गंदे पानी से बर्तन साफ ​​करते हुए और उसी पानी से बिरयानी बनाते हुए पकड़े गए हैं।

फेसबुक पेज Indoz TV ने 18 अगस्त 2023 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिरयानी खाओ! ढाबे पर गटर के पानी से खाना बना रहे थे! लड़कों ने वीडियो वायरल कर दिया।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। हमसे बात करते हुए शामा ढाबा के मालिक शुवान अली ने वायरल दावे का खंडन करते हुए सारी जानकारी हमारे साथ साझा की है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

जांच शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस ढाबे के बारे में जानकारी तलाशनी शुरू की। आपको बता दें कि कुछ वायरल पोस्ट को खंगालने के बाद हमें पता चला कि यह ढाबा पिंजौर-कालका हाईवे पर स्थित है।

हम आगे बढ़े और इस ढाबे के मालिक से बात की। हमसे बात करते हुए शामा बिरयानी ढाबा के मालिक शुवान अली ने कहा, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा फर्जी है। हम सिर्फ गंदे पानी को पाइप के जरिए बाहर फेंक रहे थे। हम गंदे पानी से कोई व्यंजन नहीं बना रहे थे।"

हमसे बात करते हुए उन्होंने कहा, ''यह मामला 14 अगस्त का है जब मेरे कर्मचारी रात में पाइप के जरिए गंदा पानी बाहर फेंक रहे थे। 14 अगस्त को सीवेज टैंकर नहीं आया था, इसलिए कर्मचारियों को गंदा पानी पाइप के जरिए बाहर फेंकना पड़ा था। इसी बीच कुछ लोग मेरी दुकान में घुस आए और हमारे कर्मचारियों के साथ लड़ने लगे और वीडियो बनाकर कहने लगे कि हम गंदे पानी में खाना बना रहे हैं। यह दावा पूरी तरह से गलत है।''

"बजरंग दल वाले आये"

शुवान ने हमसे बात करते हुए कहा कि जब वह पुलिस स्टेशन गए तो उन्हें पता चला कि वीडियो बनाने वाले लोग बजरंग दल के सदस्य थे। उन्होंने कहा, 'थाने पहुंचने पर हमें पता चला कि वीडियो बनाने वाले लोग बजरंग दल के सदस्य थे और पुलिस ने वहां हमारे बीच समझौता करा दिया।'

आख़िर में शुवान ने हमसे बात करते हुए साफ़ किया कि वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टरों की एक टीम भी उनके ढाबे पर आई थी और उन्हें सब कुछ बिल्कुल साफ़ सुथरा मिला था।

आपको बता दें कि हमें मामले से जुड़ी कई रिपोर्ट भी मिलीं, जिसमें मामले को लेकर पुलिस का बयान भी शामिल था। मीडिया     आउटलेट Boom Live से बात करते हुए SHO पिंजौर ने भी वायरल दावे का खंडन किया।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया है। हमसे बात करते हुए शामा ढाबा के मालिक शुवान अली ने वायरल दावे का खंडन किया। असल मामला पाइप के जरिए गंदा पानी बाहर फेंकने का था, जिसका बजरंग दल के लोगों ने वीडियो बनाकर झूठे दावे के साथ लोगों के सामने पेश किया।