आप सुप्रीमो के घटते वज़न को लेकर आप नेता संजय सिंह के बयान को एडिट कर किया जा रहा वायरल, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।

Fact Check Edited Video Clip Of AAP Leader Sanjay Singh Viral With Misleading Claim

Claim

दिल्ली शराब घोटाला नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कम होते वज़न को लेकर एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में आप नेता संजय सिंह को अरविंद केजरीवाल के कम हुए वजन के बारे में बात करते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि संजय सिंह ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल का वजन पहले 70 किलो था जो घटकर 81 किलो हो गया है। इस क्लिप में संजय सिंह कहते हैं, ''21 मार्च को जब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, तब उनका वजन 70 किलो था और आज उनका वजन 8.5 किलो कम होकर 81.5 किलो हो गया है।''

इस वीडियो क्लिप को दिल्ली भाजपा ने शेयर किया और लिखा, "दिन-रात झूठ बोलने का नतीजा देखिए…?"

इसी तरह इस क्लिप को सोशल मीडिया पर कई यूज़र समान दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। दरअसल, संजय सिंह ने असल वीडियो में तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए साफ कहा था कि अरविंद केजरीवाल का वजन 70 किलो से घटकर 61.5 किलो हो गया है।

Investigation

जांच शुरू करते हुए, हमने AAP के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विज़िट किया और मूल प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस वीडियो को खोजना शुरू किया।

वायरल क्लिप अधूरी है

हमें आम आदमी पार्टी दिल्ली के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वायरल दावे का खंडन करने वाली एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में पूरी वायरल क्लिप शेयर की गई थी। मूल वीडियो में संजय सिंह को साफ-साफ बोलते हुए सुना जा सकता है, ''21 मार्च को जब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, तब उनका वजन 70 किलो था और आज उनका वजन 8.5 किलो घटकर 81.5. हो गया है... 61.5 किलो हो गया है.... यह 70 से घटकर 61.5 हो गया है ।”

आपको बता दें कि संजय सिंह ने तुरंत खुद को ठीक करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का वजन घटकर 61.5 रह गया है। 

संजय सिंह की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां क्लिक कर सुनी जा सकती है। आपको बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 13 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी।

Conclusion

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। दरअसल, संजय सिंह ने असल वीडियो में तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए साफ कहा था कि अरविंद केजरीवाल का वजन 70 किलो से घटकर 61.5 किलो हो गया है।

Result: Misleading

Our Sources:

Tweet Of Aam Aadmi Party Delhi Shared On 15 July 2024

Broadcast Tweet Of Aam Aadmi Party Streamed On 13 July 2024

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com"  पर ई-मेल करें।