पिछले दिनों हुए नेपाल प्लेन हादसे का नहीं है यह वायरल वीडियो, Fact Check रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल के नहीं बल्कि एक साल पुराने हादसे से जुड़ा हुआ है।
Claim
24 जुलाई 2024 को नेपाल के काठमांडू से एक विमान हादसा हुआ, जिसमें लगभग 19 लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर एक विमान हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में नेपाल में हुए विमान हादसे का है।
X यूज़र Niranjan Meena ने 24 जुलाई 2024 को वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "नेपाल में आज सुबह 11 बजे काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान हादसा हुआ था जिसका वीडियो आया सामने जिसमे बताया जा रहा है कि विमान में 19 लोग थे ! #Nepal #Kathmandu #Planecrash"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल के नहीं बल्कि एक साल पुराने हादसे से जुड़ा हुआ है। अब पुराने हादसे के वीडियो को हालिया हादसे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
हमें इस मामले से जुड़ी कई पुरानी खबरें मिलीं। ये खबरें जनवरी 2023 की थी। मीडिया आउटलेट रोज़ाना स्पोक्समैन ने 15 जनवरी 2023 को इस मामले के बारे में खबर प्रकाशित की। इस खबर में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है। खबर को शेयर करते हुए हेडलाइन लिखी गई, ''नेपाल विमान हादसा: 5 भारतीयों की भी मौत, जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित''
खबर के मुताबिक, ''नेपाल में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यति एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह एक एटीआर-72 विमान था जिसमें 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। लैंडिंग से ठीक 10 सेकंड पहले विमान एक पहाड़ी से टकराया, जिससे विमान में आग लग गई और वह खाई में गिर गया।"
मामले से जुड़ी रोज़ाना स्पोक्समैन की खबर और न्यूज 18 की खबर को क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
आपको बता दें कि हमने इस वीडियो को कई पुरानी पोस्ट में शेयर किया पाया। ऐसी ही एक एक्स पोस्ट नीचे क्लिक करके देखा जा सकती है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल के नहीं बल्कि एक साल पुराने हादसे से जुड़ा हुआ है। अब पुराने हादसे के वीडियो को हालिया हादसे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Result: Misleading
Our Sources:
News Report Of Rozana Spokesman Published On 15 Jan 2023
News Report Of News18 Published On 15 Jan 2023
Tweet Of Ali Hashem علي هاشم Shared On 15 Jan 2023
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।