Fact Check Today: Drake ने नहीं किया खालिस्तान का समर्थन, वायरल वीडियो Deepfake है- Fact Check रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो डीपफेक है।
Claim
मशहूर रैपर ड्रेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें खालिस्तान के समर्थन में बात करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि रैपर खालिस्तान समर्थक है।
इस वीडियो को the_panjab_updates नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर करते हुए लिखा, "Khalistan"
इसी तरह एक यूज़र की तरफ से इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया, "ड्रेक भी खालिस्तानी" (हालाँकि यूज़र ने बाद में अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था)
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो डीपफेक है। ये वीडियो 2 अलग-अलग वीडियो का कोलाज है जो खालिस्तान रेफरेंडम से जुड़े ऑडियो के साथ वायरल हो रहा है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए। आपको बता दें कि अगर रैपर ने ऐसा बयान दिया होता तो अब तक वह सुर्खियां बटोर चुके होते, लेकिन वायरल दावे से जुड़ी कोई पुख्ता खबर हमें नहीं मिली।
अब हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
"वायरल वीडियो डीपफेक है"
हमें 3 मई 2016 को Apple Music द्वारा साझा किया गया ड्रेक का असल इंटरव्यू मिला। हमने इस इंटरव्यू को पूरा सुना लेकिन हमें वीडियो में खालिस्तान का कोई जिक्र नहीं मिला। हमने यह भी पाया कि Apple Music द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में साक्षात्कारकर्ता कोई और है जबकि वायरल वीडियो में एक अलग इंटरव्यूअर को देखा जा सकता है।
हम आगे बढ़े और इंटरव्यूअर के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इंटरव्यूअर का मूल वीडियो मिला, जिसे YouTube अकाउंट PowerfulJRE द्वारा 7 मई 2020 को साझा किया गया था। इस वीडियो में इंटरव्यूअर जो रीगन उद्यमी एलन मस्क के साथ पॉडकास्ट कर रहे थे।
आपको बता दें कि हमने इस पॉडकास्ट को पूरा सुना लेकिन हमें खालिस्तान या भारत सरकार का कोई जिक्र नहीं मिला।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो डीपफेक है। ये वीडियो 2 अलग-अलग वीडियो का कोलाज है जो खालिस्तान रेफरेंडम से जुड़े ऑडियो के साथ वायरल हो रहा है।
Result: Fake
Our Sources:
Video Shared By Apple Music Dated 3 May 2016
Video Shared By PowerfulJRE Dated 7 May 2020
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें पर ई-मेल करें।